New Rules: भारत के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है. नए नियमों के तहत, TRAI एक फिल्टर सेटअप कर रहा है, जो 1 मई 2023 से फोन में फर्जी कॉल और SMS को रोकेगा. इसके बाद, यूजर्स को अनजान कॉल और मैसेज से छुटकारा मिलेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मई से करना पड़ेगा लागू


टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी किया है कि वे अपने फोन कॉल और मैसेज सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएं. यह फिल्टर यूजर्स को फर्जी कॉल और मैसेज से बचाने में मदद करेगा. इस नए नियम के अनुसार, फोन कॉल और मैसेज से संबंधित सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई 2023 से पहले फिल्टर लगाना होगा.


जियो में जल्द शुरू होगी सुविधा


इस विषय में, एयरटेल ने पहले से ही इस तरह के AI फिल्टर की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है. जबकि जियो ने भी इस नए नियम के अनुसार अपनी सेवाओं में AI फिल्टर लगाने की तैयारी करने का एलान किया है. वर्तमान में, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में AI फिल्टर का आवेदन 1 मई 2023 से शुरू हो जाएगा.


लगेगी प्रमोशन कॉल्स पर रोक


ट्राई द्वारा फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नियम बनाने की योजना बनाई जा रही है. इसके अंतर्गत, ट्राई ने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर पर किए जाने वाले प्रमोशनल कॉल को रोकने की मांग की है. इसके अलावा, ट्राई कॉलर आईडी फीचर भी लाया है, जो कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले करेगा. टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो की TrueCaller ऐप से भी बातचीत चल रही है, लेकिन वे कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं क्योंकि इससे प्राइवेसी की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.