Motorola जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन, Moto G34 5G लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने हाल ही में इस फोन के लॉन्च की पुष्टि की थी और अब इसकी कलर ऑप्शन्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है. तो, आइए देखते हैं कि ये फोन किन रंगों में उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं Moto G34 5G के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto G34 5G Color Variants


मोटरोला ने अपने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने Moto G34 के रंगों का खुलासा किया है. ये फोन तीन रंगों में आएगा - चमचमाता नीला (Ice Blue), स्टाइलिश काला (Charcoal Black), और खूबसूरत हरा (Ocean Green). गौर करने वाली बात ये है कि हरे रंग का मॉडल थोड़ा खास है. इसमें पीछे की तरफ वीगन चमड़े (vegan leather) का इस्तेमाल किया गया है. यह नया Moto G34 5G आधिकारिक तौर पर 9 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है. 


 



 


कंपनी का दावा- इस कीमत में सबसे फास्ट 5जी फोन


नया Moto G34 5G भारत में Flipkart पर जरूर मिलेगा, जो कि देश का एक बड़ा ऑनलाइन स्टोर है. याद रखें, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगा है, जिसके बारे में मोटरोला का दावा है कि ये इस कीमत में सबसे तेज 5G फोन बनाता है.


मिलेगी 5000mAh की बैटरी


हालांकि फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताए गए हैं, लेकिन ये पहले चीन में लॉन्च हुआ था. तो, हमें पता है कि इसमें 6.5 इंच की LCD स्क्रीन होगी जो HD+ रिजॉल्यूशन देगी. Moto G34 5G में काफी बड़ी 5,000mAh की बैटरी है जो पूरे दिन आसानी से चल सकती है. साथ में ये 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, मतलब फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा.


Moto G34 5G Camera


तस्वीरों के लिए पीछे की तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है और सामने में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. रैम को भी 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में कई और खास फीचर्स भी हैं, जैसे 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS और USB Type C पोर्ट.