आज कल 5G का जमाना है. स्मार्टफोन कंपनियां भी ऐसे फोन लॉन्च कर रही हैं, जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. 5जी स्मार्टफोन की बात करें तो मार्केट में फ्लैगशिप और मिड रेंज सेगमेंट में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन जब बात एंट्री लेवल स्मार्टफोन करें तो यह संख्या काफी कम हो जाती है. Motorola का Moto G34 5G इस कमी को बखूबी पूरी करता है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने हाल के वर्षों में कई बेहतरीन फोन लॉन्च किए हैं, जिससे कंपनी किफायती स्मार्टफोन बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित हुई है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और फोन Moto G34 5G पेश किया है. हमने एक हफ्ते तक इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया. आइए आपको बताते हैं हमारा इस फोन के साथ कैसा एक्सपीरियंस रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto G34 5G की कीमत


मोटोरोला का Moto G34 5G स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है जो यूजर को कम कीमत में 5जी सपोर्ट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स कम पैसों उपलब्ध कराता है. सबसे पहले इस फोन की कीमत की बात कर लेते हैं. यह डिवाइस दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला वेरिएंट 4 GB RAM और 128 GB ROM का है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 GB RAM और 128 GB ROM का है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. साथ ही यह फोन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में आता है. 


डिजाइन 


Moto G34 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक साइड में लैदर फिनिश मिलती, जो इसे प्रीमियम लुक देती है. साथ ही इससे स्मार्टफोन को पकड़ना आसान हो जाता है और फोन के हाथ से फिसलने का खतरा भी कम होता है. इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में हल्का सा कैमरा बंप और फ्लैश लाइट दी गई है और बीच में कंपनी का लोगो दिया हुआ है. 


फोन देखने में काफी सुंदर प्रीमियम लगता है. स्क्रीन में सेंटर वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच नहीं बल्कि पंच-होल डिजाइन मिलता है. वॉल्यूम अप-डाउन और पावर बटन फोन के राइड साइड में दी गई है. पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर काफी अच्छी तरह से फंक्शन करता है. वहीं, फोन की लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है और नीचे की तरफ 3.5mm जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है. 


डिस्प्ले


यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह फोन के लिए प्लस प्वाइंट है क्योंकि आमतौर पर इस रेंज में आने वाले अन्य फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. आप रिफ्रेश रेट को ऑटो, 60 हर्ट्ज या 120 हर्ट्ज पर सेट कर सकते हैं. रिफ्रेश रेट जितना ज्यादा होगा फोन चलाने में उतनी आसानी होगी. हालांकि, ज्यादा रिफ्रेश रेट से बैटरी की खपत बढ़ जाती है. 


कैमरा


कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. दिन के समय फोन का कैमरा अच्छा काम करता है और बेहतर कलर और डिटेल के साथ फोटो क्लिक करता है. ऐसा कह सकते हैं कि पर्याप्त लाइटिंग में फोन का कैमरा अच्छा काम करता है. वहीं, रात के समय अगर पर्याप्त लाइटिंग नहीं है तो फोटो खींचने के लिए नाइट विजन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नाइट विजन फीचर से फोटो की ब्राइटनेस बढ़ जाती है मगर फोटो की क्वालिटी से समझौता होता है. 


फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डे लाइट में या पर्याप्त रोशनी में फ्रंट कैमरा की परफॉर्मेंस अच्छी रहती है लेकिन कम रोशनी में फोटो क्लिक करते समय कैमरा संघर्ष करता दिखाई देता है मतलब फोटो की क्वालिटी कॉम्प्रोमाइज होती है. 


परफॉर्मेंस


इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G चिपसेट दिया गया. यह प्रोसेसर काफी पुराना हो चुका है. मगर इस फोन को इस्तेमाल करने के दौरान हमें ऐसा नहीं लगा कि फोन हैंग कर रहा हो या स्लो चल रहा हो. दिन भर के सारे टास्क फोन ने बखूबी हैंडल किए. गेमिंग के दौरान भी फोन की परफॉर्मेंस ठीक रही. 


सॉफ्टवेयर 


यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. फोन को सेटअप करने के बाद जो बात हमें सबसे अच्छी लगी वह थी इसकी ब्लॉटवेयर ऐप्स. ब्लोटवेयर ऐप्स वे ऐप्स होती हैं जो पहले से डिवाइस में इंस्टॉल होती हैं. इस फोन में गूगल ऐप्स के अलावा फेसबुक, कोटक बैंक का ऐप और ब्रेन टेस्ट एप ही मिलती हैं. किसी-किसी स्मार्टफोन में इन ब्लॉटवेयर ऐप्स की संख्या काफी ज्यादा होती है. आप चाहें तो इन ब्लाॉटवेयर ऐप्स को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं. 


बैटरी 


Moto G34 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. फोन की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है. फोन के साथ मिलने वाले चार्जर की मदद से इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. 100 परसेंट चार्ज होने के बाद फोन की बैटरी 24 घंटे तक चलती है. हालांकि, फोन की बैटरी लाइफ इस बात पर भी डिपेंड करती है कि फोन को किस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. हर व्यक्ति के फोन को इस्तेमाल करने के तरीका अलग होता है. 


हमारा फैसला


अगर आप 12 हजार की रेंज में ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो 5जी सपोर्ट करता है और शानदार डिस्प्ले और बैटरी लाइफ के साथ आता हो तो यह फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.