Moto Tab G62: किफायती कीमत में आ रहा मोटोरोला का Gaming Tablet! मिलेगी ऐसी Speed आजाएगा मजा
Moto Tab in India: मोटोरोला जल्द ही भारत में अपना धाकड़ टैबलेट उतारने जा रहा है जो गेमिंग के शौकीनों को काफी पसंद आएगा क्योंकि इसमें एक दमदार प्रोसेसर के साथ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे.
Moto Tab G62 Launching: भारत में Moto Tab G62 को आगामी 17 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. जानकारी के अनुसार ये एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया टैबलेट है जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है. आपको बता दें कि Moto Tab G62 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC, 2K रेजोल्यूशन के साथ 10.6-इंच डिस्प्ले, क्वॉड स्पीकर और एक बड़ी बैटरी के साथ आएगा। इसकी लॉन्चिंग से पहले कंपनी 11 अगस्त को भारत में Moto G62 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
गेमिंग होगी धुआंधार
मोटोरोला ने सोशल मीडिया के जारी Moto Tab G62 के भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की जा चुकी है जिसमें ग्राहक टैबलेट के बारे में और भी जानकारी जुटा सकते हैं. कंपनी के अनुसार, Moto Tab G62 गेमर्स को काफी पसंद आने वाला है ज्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर शामिल किया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तो ग्राहकों को Moto Tab G62 में डुअल-टोन फिनिश के साथ तैयार किए गए मेटल, पतले बेजल्स के साथ 10.6-इंच का 2K IPS LCD डिस्प्ले और मनोरंजन के लिए Dolby Atmos के साथ एक क्वॉड-स्पीकर सेटअप दिया जाएगा. इसमें सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा ऑफर किया जाने वाला है. इसके साथ ही Moto Tab G62 एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाएगा और इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स भी होंगे जैसे कि स्पेशल रीडिंग मोड और आंखों की सुरक्षा के लिए TUV सर्टिफिकेशन। इस टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी के साथ 20W चार्जिंग को सपोर्ट ऑफर किया जाएगा। इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें वाई-फाई ओनली और एलटीई शामिल हैं. इस टैबलेट का डिजाइन काफी प्रीमियम है और बात करें कीमत की तो ऐसा माना जा रहा है कि इसे किफायती सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं हुआ है ऐसे में इसकी जानकारी लॉन्चिंग के समय ही मिल पाएगी.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.