Motorola के बजट स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है और E-Series इसके लिए काफी फेमस है. अब कंपनी आने वाले समय में Moto E13 डिवाइस को लॉन्च करने वाली है. फोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. MySmartPrice ने फोन के रेंडर्स को शेयर कर दिया है. यह भारतीय मार्केट में आने को पूरी तरह से तैयार और इसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto E13 Design


रेंडर इमेज से देखा जा सकता है कि फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा रिंग होंगी. इसमें एक कैमार और LED फ्लैश होगा. यह एक मिड-रेंज या बजट स्मार्टफोन हो सकता है. फोन में प्लास्टिक बैक हो सकता है.


फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन होगा. इसके लेफ्ट एज में SIM Tray होगी. फोन में नीचे की तरफ USB-Type C, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन कटआउट होगा. 


Moto E13 Features


सामने की तरफ थोड़े मोटे बेजल्स और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा. फोन में इसके अलावा 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा. गीकबेंच पर फोन को ARM Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ देखा गया है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलेगा. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं