नई दिल्ली. मोटोरोला एज S30 चैंपियन एडीशन (Motorola Edge S30 Champion Edition) कल सुबह यानी 28 मार्च को ही चीन में जारी किया गया था. सेल में आते ही स्मार्टफोन ने धमाल मचा डाला. लेनोवो चीन के मोबाइल फोन बिजनेस डिपार्टमेंट के जर्नल मैनेजर चेन जिन ने वीबो पर एक पोस्ट के साथ घोषणा की कि बिक्री के लिए रखे जाने के केवल 10 मिनट के भीतर डिवाइस की 10,000 यूनिट्स बिकीं. उन्होंने कहा कि डिवाइस बहुत तेजी से बिका और कई प्लेटफॉर्म रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका स्टॉक खत्म हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Motorola Edge S30 Champion Edition में क्या है खास


मोटोरोला एज S30 चैंपियन एडीशन (Motorola Edge S30 Champion Edition), स्टेंडर्ड एज 30 का एक सूप-अप वर्जन है जिसे 21 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. इसमें 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ एक विस्तारित मेमोरी कॉन्फिगरेशन है. इसके अलावा यह वैनिला मॉडल जैसा ही है.


Motorola Edge S30 Champion Edition Price


फोन की कीमत 2,499 युआन (लगभग 30 हजार रुपये) है और यह पैक किए गए प्रोसेसर के लिए काफी सस्ता है - आपको क्वालकॉम से पिछले साल का फ्लैगशिप - स्नैपड्रैगन 888 प्लस मिलता है. यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ 6.8-इंच LCD स्क्रीन को स्पोर्ट करता है.


Motorola Edge S30 Champion Edition Camera


फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 108MP प्राइमरी, 13MP अल्ट्रावाइड और 2MP डेप्थ यूनिट शामिल हैं. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Motorola Edge S30 चैंपियन संस्करण कंपनी के अपने My UI 2.0 के साथ शीर्ष पर Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है.