मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G04 लॉन्च किया है. ये एक किफायती फोन है. इसमें एक बड़ी स्क्रीन है. ये नया फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसकी बैटरी 5000 mAh की है. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 6,249 रुपये है. आइए जानते हैं Moto G04 के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto G04 Price In India


Motorola के इस फोन को चार कलर्स (ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज) में पेश किया गया है. इसका रियर ऐक्रेलिक ग्लास से बना है, यानी स्क्रैच नहीं आएगा. फोन को दोन वेरिएट में बेचा जाएगा. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएट की कीमत 6,249 रुपये है और दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. फोन को 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला और स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. 


Moto G04 specification


Moto G04 में 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90HZ रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा कैमरा कटआउट मिलेगा. एम्बियंट लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस एडजेस्ट हो जाएगी. इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलते हैं. फोन OS का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड 14 पर चलेगा. फोन UNISOC T606 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसके अलावा फोन में 3 सिम कार्ड स्लॉट मिलते हैं.


Moto G04 Camera और Battery


Moto G04 में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. ये दोनों कैमरे AI तकनीक का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो लेते हैं. इसमें और भी कई खासियतें हैं, जैसे अच्छी तस्वीरें लेने के लिए HDR, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, नाइट विजन और लेवलर जैसे फीचर्स.