Motorola ने घोषणा की है कि वो अपने Moto Edge 40 स्मार्टफोन को 21 सितंबर को लॉन्च कर देगा. फोन की कीमत को टिपस्टर ने लीक किया है. फोन को कुछ मार्केट में 35 हजार रुपये से ज्यादा में लॉन्च किया गया है. हाल ही में 25 हजार से कम कीमत में लॉन्च होने की खबर थी. टिपस्टर ने भी इस चीज को दौहराया है. आइए जानते हैं Moto Edge 40 Neo की कितनी कीमत हो सकती है और क्या फीचर्स मिलेंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto Edge 40 Neo price in India


टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, मोटोरोला एज 40 नियो को भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत यूरोप में कीमत से काफी कम है, जहां यह 35,306 रुपये से शुरू होती है. फोन 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा और तीन रंगों में उपलब्ध होगा: कैनाल बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी.


Moto Edge 40 Neo specifications


मोटो एज 40 नियो की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है, और इसलिए, हम फोन के स्पेसिफिकेशन जानते हैं। विवरण पर एक नजर डालें.


Moto Edge 40 Neo Display


Moto Edge 40 Neo 6.55-इंच FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन MediaTek Dimensity 7030 द्वारा संचालित होता है. 


Moto Edge 40 Neo Camera


Moto Edge 40 Neo डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 13MP का सेकंडरी लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलत है. स्टोरेज की बात करें तो 12GB+256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. 


Moto Edge 40 Neo Battery


Moto Edge 40 Neo में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. यह IP68 (यह लगभग 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक ताजे पानी में डूबने में सक्षम है और धूल से बचाता है) रेटिंग के साथ आएगा. अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, गूगल असिस्टेंट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और बहुत कुछ शामिल हैं.