Motorola ने घोषणा की है कि वो 5 सितंबर को चीन में Moto G54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगा. लीक रेंडर्स में फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट का पता चल चुका है. एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है. फोन में बड़ी बैटरी, धांसू कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है. आइए जानते हैं Moto G54 5G की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto G54 5G specifications 


रिपोर्ट्स के अनुसार, Moto G54 5G में पंच-होल डिजाइन वाला 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है. यह पैनल 1080 x 2400 पिक्सल की FHD+ रिज़ोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. फोन डिमेंशन 7020 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है.


Moto G54 5G Battery


रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन दो कॉन्फिगरेशन ( 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज) में आएगा. Moto G54 5G में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होगी. फोन Android 13 पर चलने की उम्मीद है.


Moto G54 5G Camera


संशोधित: Moto G54 5G में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके पीछे, G54 में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस जिसका FOV 118 डिग्री है, होगा. मुख्य कैमरा 30fps और 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा, जबकि अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी कैमरा 30 fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करेगा.