मोटोरोला (Motorola) ने चुपचाप यूरोप में Moto E22s का अनावरण कर दिया है. ऐसा प्रतीत होता है कि हैंडसेट Moto G22 का टोन्ड-डाउन वर्जन है, जिसकी घोषणा इस साल मार्च में की गई थी. फोन के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. फोन में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं Moto E22s की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Moto E22s Price


Moto E22s की कीमत 159 यूरो (करीब 12,600 रुपये) है. यह दो रंगों में आता है: इको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू. यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से अन्य बाजार E22s प्राप्त करेंगे.


Moto E22s Specifications


Moto E22s में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन है. पंच-होल डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल का एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. डिवाइस Android 12 OS के साथ प्रीलोडेड आता है.


Moto E22s Camera


Moto E22s के हुड के नीचे MediaTek Helio G37 चिपसेट मौजूद है, हैंडसेट 4 जीबी रैम, 64 जीबी देशी स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है. यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. E22s में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. फोन के पिछले हिस्से पर एक डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग यूनिट है.


Moto E22s Battery


हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो प्रतीत होता है कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसका कुल माप 163.95 x 74.94 x 8.49 mm और वजन लगभग 185 ग्राम है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर