इस देश में मोटोरोला के फोन्स पर लग सकता है बैन, कंपनी को हो सकता है भारी नुकसान, जानें क्यों
Motorola Smartphones: यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) ने फैसला सुनाया है कि लेनोवो की मोटोरोला मोबिलिटी ने एरिक्सन के 5G वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट का उल्लंघन किया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Motorola: यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) ने फैसला सुनाया है कि लेनोवो की मोटोरोला मोबिलिटी ने एरिक्सन के 5G वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट का उल्लंघन किया है. हालांकि, यह अंतिम फैसला नहीं है. लेकिन, अगर इस फैसले को बरकरार रखा जाता है तो मोटोरोला स्मार्टफोन के अमेरिका में एम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
एरिक्सन का मोटोरोला पर आरोप
स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने यूएक इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) में शिकायत दर्ज की थी कि लेनोवो की मोटोरोला मोबिलिटी ने उसकी 5G वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट का उल्लंघन किया है. ITC ने एरिक्सन के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे अमेरिका में मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लग सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला अप्रैल में आएगा.
यह भी पढ़ें - भारत में लॉन्च हुआ Realme 14X 5G, 6,000 mAh बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
लेनोवो ने आरोपों को किया खारिज
एरिक्सन ने मोटोरोला पर आरोप लगाया था कि मोटोरोला के कुछ फोन जैसे Moto G, Edge, और Razr एरिक्सन की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि मोटोरोला को ऐसा करने की इजाजत नहीं है. लेनोवो ने इन आरोपों को खारिज किया है. दोनों कंपनियों के बीच दुनिया के कई देशों में पेटेंट को लेकर विवाद चल रहा है. दक्षिण अमेरिका, ब्रिटेन और उत्तरी कैरोलिना में भी दोनों कंपनियां एक-दूसरे के खिलाफ केस लड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें - Instagram पर आया नया फीचर, आप भी बना पाएंगे साल भर की यादों का खूबसूरत रिव्यू, जानें कैसे
कंपनी को नुकसान
अगर अमेरिका में मोटोरोला के फोन बेचने पर रोक लगती है तो कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है. क्योंकि अमेरिका में मोटोरोला के फोन काफी पॉपुलर हैं. ज्यादातर लोग मोटोरोला के स्मार्टफोन्स खरीदना पसंद करते हैं. काउंटरप्वॉइंट की नवंबर मार्केट शेयर रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की तीसरी तिमाही में अमेरिकी मार्केट में मोटोरोला की हिस्सेदारी 14% थी. यह साल दर साल 21% की वृद्धि है.