Motorola भारत में बहुत जल्द एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है. गीकबेंच प्लेटफॉर्म से खबर मिली है कि नया फोन ई-सीरीज का है. फोन का नाम Moto E13 बताया जा रहा है. डेटाबेस लिस्टिंग में फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है. फोन में बड़ी स्क्रीन, डीसेंट कैमरा और तगड़ी बैटरी होगी. आइए जानते हैं Moto G13 के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन ARM Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 2GB RAM होगी और Android 13 OS पर चलेगा. यह एंड्रॉइड गो फोन होगा, क्योंकि इसमें 3 जीबी से कम रैम होगी. फोन में 8 कोर होंगे, जो 1.61HZ पर क्लॉक किए गए हैं. सिंगल कोर टेस्ट में फोन को 318 प्वाइंट मिले हैं और मल्टी कोर टेस्ट में 995 प्वाइंट स्कोर किया है. फोन में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, जिसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.


जल्द सामने आएंगे फीचर्स


शुरुआती फीचर्स को देखकर लगता है कि फोन की कीमत काफी कम होगी. आने वाले दिनों में फोन के बारे में अधिक जानकारी हासिल होगी. इसके अलावा बता दें, कंपनी चीन में 15 दिसंबर को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं Moto X40 के फीचर्स...


Moto X40 Specifications


Motorola कल यानी 15 दिसंबर को Moto X40 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन में 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी पेश करेगा. इसके अलावा स्क्रीन में 144hz का रिफ्रेश रेट होगा. इसके अलावा फोन हॉरिजॉन्टल कैमरा लॉक फीचर के साथ आएगा. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस होगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं