Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके 45 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. Jio मोबाइल फोन के लिए 4G और 5G प्लान्स के अलावा घर के लिए फाइबर और वायरलेस इंटरनेट (एयरफाइबर) जैसी सर्विसेज़ भी देता है. Jio सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए मशहूर है और अक्सर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए ऑफर्स लाता रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं लगेगा इंस्टॉलेशन चार्ज


हाल ही में, Jio ने उन लोगों के लिए एक खास ऑफर लाया है जो पहले से ही Jio के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये लोग सिर्फ ₹1111 में AirFibre कनेक्शन ले सकते हैं, जो कि 50 दिनों के लिए वैलिड होगा. ये एक महीने से भी ज्यादा समय है और सबसे अच्छी बात ये है कि Jio इस ऑफर में ₹1000 का इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं ले रहा है, जो कि बहुत बड़ी बचत है.


पहले, अगर आप Jio AirFibre का 3, 6 या 12 महीने का प्लान लेते थे, तो आपको इंस्टॉलेशन के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ते थे. लेकिन अब Jio ने अपने ऑफर को और बेहतर कर दिया है अब अगर आप सिर्फ 50 दिन का प्लान लेते हैं, तब भी आपको इंस्टॉलेशन के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे. Jio का AirFibre देश के कई हिस्सों में उपलब्ध है और भारत में सबसे ज्यादा लोग इसी तरह का वायरलेस इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. Jio का लक्ष्य है कि जल्द ही देश भर में एक लाख घरों को AirFibre से जोड़ा जाए.


मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड


जियो एयरफाइबर के कुछ प्लान में आपको कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके साथ ही, इन प्लान्स में इंटरनेट की स्पीड भी बहुत तेज है। आप इन प्लान्स में 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से इंटरनेट चला सकते हैं.