मुकेश अंबानी की Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इस कंपनी ने भारतीयों को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का नया तरीका सिखाया है. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी इस कंपनी को चलाते हैं. Jio ने लाखों भारतीयों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बना दिया है. Jio AirFiber के तीन अच्छे प्लान हैं, जिनमें 1000GB डेटा के साथ अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. इन प्लान्स में फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल और कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JioFiber Rs 2222 prepaid plan


इस प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है और स्पीड 30 Mbps है. इस प्लान में 1000 GB डेटा मिलता है, जिसे इंटरनेट चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 90 दिनों के लिए 100 GB अतिरिक्त डेटा मुफ्त मिलता है. इसके अलावा, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और कई OTT ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी दिया जा रहा है.


JioFiber Rs 3333 prepaid plan


यह प्लान अभी तीन महीने और चल रहा है. इसमें 100 Mbps की स्पीड के साथ 1000 GB डेटा मिलता है. इस प्लान के तहत, कंपनी 90 दिनों के लिए 150 GB मुफ्त डेटा दे रही है. इस प्लान में फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस भी शामिल है. कंपनी Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5 और Jio Cinema Premium जैसे OTT ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस दे रही है.


Jio AirFiber Rs 4444 prepaid plan


यह प्लान की वैलिडिटी भी 3 महीने की है. इसमें 100 Mbps की स्पीड के साथ 1000 GB डेटा मिलता है. आपको इसी अवधि के लिए 200 GB अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है. इस प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और 800 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस भी मिल रहा है. इसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP और Jio Cinema Premium का एक्सेस भी मिलता है.