JioBharat Phone: देश के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने इस दीपावली, जियोभारत 4जी फोन (JioBharat 4G Phone) की कीमत में भारी कटौती की है. कंपनी की तरफ से इस फोन को 30 प्रत‍िशत ड‍िस्‍काउंट के साथ सीम‍ित अवध‍ि के ऑफर के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है. दीपावली के स्‍पेशल ऑफर के साथ 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन अब 699 रुपये की स्‍पेशल कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. जियोभारत फोन (JioBharat Phone) को 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है. 123 रुपये के मंथली र‍िचार्ज में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14 जीबी डेटा भी साथ में म‍िलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयटेल और वोडाफोन के मुकाबले सस्‍ता र‍िचार्ज


123 रुपये वाला जियो का मंथली रिचार्ज प्लान दूसरे एयटेल और वोडाफोन आइड‍िया के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत सस्ता है. इस फोन के साथ आपके पास 2जी से 4जी में शिफ्ट होने का भी शानदार मौका है. फोन में 455 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं जियोभारत 4जी फोन में उपलब्ध हैं. जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी आपको फोन में मिलेंगे. फोन को आप स्‍टोर के अलावा जियोमार्ट या अमेजन से खरीद सकते हैं.


15 अक्‍टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च क‍िये
इससे पहले र‍िलायंस ज‍ियो की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 15 अक्‍टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे. फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज (Jio Bharat Series) के तहत लॉन्च क‍िया गया था. नए मॉडल्स को कंपनी ने 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 (Jio Bharat V2) मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय यह भी दावा क‍िया था क‍ि लाखों 2जी ग्राहक जियोभारत फीचर फोन के माध्‍यम से 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.


V3 और V4 के फीचर्स
नेक्‍सट जेनरेशन वाले नए 4जी फीचर फोन को लेटेस्‍ट ड‍िजाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्‍च क‍िया गया था. यह फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. जियोभारत फोन का महज 123 रुपये का मंथली र‍िचार्ज कराया जा सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डाटा की सुव‍िधा मिलेगी.