जियो ने एक बार फिर कमाल का सस्ता रिचार्ज प्लान लाकर करोड़ों यूजर्स का ध्यान खींचा है. यह 11 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए है जो तेज इंटरनेट चाहते हैं. इस छोटे से रिचार्ज प्लान के आने से एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी कंपनियों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा है. रिलायंस जियो का मक़सद इस प्रीपेड प्लान से ख़ासकर उन यूजर्स को खुश करना है जो ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jio Rs 11 plan


जियो का ये रिचार्ज प्लान सिर्फ डेटा के लिए है. सिर्फ 11 रुपये में आपको 10GB तेज इंटरनेट मिलेगा. लेकिन याद रखें, ये प्लान आपके पहले से चल रहे किसी भी प्लान के साथ ही काम करेगा और ये 10GB डेटा सिर्फ एक घंटे के लिए ही वैलिड है.


एयरटेल ने भी ऐसा ही प्लान निकाला है. इसमें भी 11 रुपये में 10GB डेटा मिलेगा, जो सिर्फ एक घंटे के लिए काम करेगा. जियो और एयरटेल के ये प्लान उन लोगों के लिए हैं, जिन्हें जल्दी-जल्दी बड़ी फाइल्स या सॉफ्टवेयर अपडेट्स डाउनलोड करने होते हैं. दूसरी तरफ, बीएसएनएल का सबसे छोटा डेटा पैक 16 रुपये का है, जिसमें सिर्फ 2GB तेज इंटरनेट मिलता है, जो एक दिन के लिए वैलिड होता है.


अपडेट्स के लिए शानदार प्लान


आमतौर पर, एंड्रॉइड और iOS अपडेट्स का साइज़ 4GB से भी ज़्यादा होता है. लेकिन टेलीकॉम कंपनियां यूज़र्स को रोज़ाना सिर्फ 3GB डेटा देती हैं. इसलिए, यूज़र्स को अपडेट्स डाउनलोड करने के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल करना पड़ता है या रात भर इंतज़ार करना पड़ता है. ये छोटा रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो जल्दी और आसानी से अपडेट्स डाउनलोड करना चाहते हैं.