Reliance Jio: हाहाहा... मुकेश अंबानी ने खेला मजेदार दांव, 250 रुपये में Airtel पस्त, Jio मस्त
Reliance Jio Vs Airtel: रिलायंस जियो के पूरे देश में करीब 48 करोड़ ग्राहक हैं, जबकि एयरटेल के लगभग 38 करोड़ ग्राहक हैं. दोनों कंपनियों के पास 249 रुपये का एक सस्ता प्लान है. हालांकि, दोनों प्लान में मिलने वाली सुविधाएं अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं कि जियो और एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलता है....
Jio Rs 249 recharge plan: भारत में मोबाइल नेटवर्क के दो बड़े खिलाड़ी, रिलायंस जियो और एयरटेल, अपने बहुत सारे ग्राहकों को खुश रखने के लिए एक-दूसरे से सस्ते प्लान पेश कर रहे हैं. इन प्लानों के दाम बढ़ने लगे थे, लेकिन अब दोनों कंपनियां ग्राहकों को सस्ते ऑप्शन भी दे रही हैं, जिसमें 250 रुपये से कम के प्लान भी शामिल हैं. रिलायंस जियो के पूरे देश में करीब 48 करोड़ ग्राहक हैं, जबकि एयरटेल के लगभग 38 करोड़ ग्राहक हैं. दोनों कंपनियों के पास 249 रुपये का एक सस्ता प्लान है. हालांकि, दोनों प्लान में मिलने वाली सुविधाएं अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं कि जियो और एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलता है....
Jio Rs 249 prepaid recharge plan
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान उसके बहुत सारे ग्राहकों के लिए अच्छा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त और बिना लिमिट फोन करने की सुविधा है. इसके अलावा, ग्राहकों को रोजाना 100 मुफ्त SMS मिलते हैं. इस प्लान में कुल 28GB डेटा दिया जाता है, यानी रोजाना 1GB डेटा मिलता है. लेकिन जिन लोगों को ज्यादा डेटा चाहिए होता है, उनके लिए यह प्लान कम पड़ सकता है, क्योंकि डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है.
Airtel Rs 249 prepaid recharge plan
इसी तरह, एयरटेल का भी 249 रुपये का एक प्लान है, जिसकी वैलिडियी 24 दिन की है और इसमें भी किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त और बिना लिमिट फोन करने की सुविधा है. इसमें कुल 24GB डेटा मिलता है, यानी रोजाना 1GB डेटा मिलता है. एयरटेल के प्लान में एक खास बात यह है कि इसमें विंक म्यूजिक की मुफ्त सदस्यता भी मिलती है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा फायदा होता है.
Jio vs Airtel recharge plan
दोनों प्लान की तुलना करने पर पता चलता है कि जियो का प्लान ज्यादा दिनों के लिए है और इसमें ज्यादा डेटा मिलता है, जबकि दोनों की कीमत एक जैसी है. इसलिए, जिन ग्राहकों को ज्यादा दिनों के लिए प्लान चाहिए होता है और जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है, उनके लिए जियो का प्लान बेहतर हो सकता है.