बिजनेसमैन और एशिय के सबसे अमीर आदमी Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो देश में काफी पॉपुलर है. देश में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आपको जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलेंगे. यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकते हैं. लेकिन, हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे कम कीमत में 84 दिनों तक सर्विस ऑफर करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम कीमत में 84 दिनों तक सर्विस वाला प्लान


आपको जियो पोर्टफोलियो में कई ऐसे रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे जो 84 दिनों तक सर्विस ऑफर करते हैं. लेकिन, हम आपको जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे उसकी कीमत 479 रुपये हैं. यह जियो को सबसे कम कीमत में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करने वाला प्लान है. ऐसा नहीं है कि कीमत कम होने की वजह से यूजर्स को इसमें अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


यूजर्स को फायदे


जियो के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलता है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. साथ ही आपको देश में किसी भी नेटवर्क पर भेजने के लिए कुल 1000 SMS मिलते हैं. 


यह भी पढ़ें - क्या फिर से महंगे होंगे रिचार्ज! कीमत बढ़ाने के बाद Airtel के MD ने की टैरिफ बढ़ाने की मांग


डेटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 6 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 


यह भी पढ़ें - सर्दियों से पहले फटाफट खरीद लें ये Geyser, पूरे सीजन मिलेगा गरमागरम पानी


Jio के दो और प्लान्स


अगर आप ज्यादा डेटा यूज नहीं करते हैं और आपको कॉलिंग की ज्यादा जरूरत होती है तो यह प्लान आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. यह प्लान आपको जियो की वेबसाइट पर वैल्यू सेक्शन में मिल जाएगा. इसके अलावा आपको दो प्लान और मिलेंगे, जिनकी कीमत 1899 रुपये और 189 रुपये है.