Netflix Plans Hike: नेटफ्लिक्स (Netflix) इस साल के अंत तक अपने कुछ प्लान्स की कीमतें बढ़ा सकता है. एक रिसर्च कंपनी, जेफरीज ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स अपने स्टैंडर्ड और विज्ञापन वाले प्लान्स की कीमतें दिसंबर 2024 तक बढ़ा सकता है. इसके पीछे तीन कारण बताए गए हैं. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2022 में बढ़ी थी कीमतें


इस रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड प्लान की कीमतें जनवरी 2022 में बढ़ाई गई थीं, इसलिए अब कंपनी फिर से कीमतें बढ़ा सकती है. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स अपने विज्ञापन वाले प्लान को बाकी कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ते दाम पर दे रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव स्पोर्ट्स भी शुरू किए हैं. रिसर्च कंपनी का कहना है कि इन सब कारणों की वजह से नेटफ्लिक्स इस साल के अंत तक अपनी कीमतें बढ़ा सकता है.


जेफरीज ने कहा, 'नेटफ्लिक्स ने अपने स्टैंडर्ड प्लान की कीमतें आखिरी बार जनवरी 2022 में बढ़ाई थीं. उनका विज्ञापन वाला प्लान अभी भी बाकी बड़ी कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ता है. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में लाइव स्पोर्ट्स भी शुरू कर दिए हैं, जिससे उनकी कीमतें बढ़ाने की ताकत बढ़ गई है. इन तीन कारणों से हमें लगता है कि इस साल दिसंबर तक नेटफ्लिक्स अपने स्टैंडर्ड प्लान की कीमतें बढ़ा सकता है.'


महंगा करने से बढ़ेगी कमाई


ये बात सही हो सकती है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने पिछले साल अक्टूबर में सिर्फ अपने बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमतें बढ़ाई थीं. लेकिन रिसर्च कंपनी का कहना है कि नेटफ्लिक्स अपने बेसिक प्लान को भी बंद कर सकती है. साथ ही, कंपनी का कहना है कि नए प्लान की वजह से साल 2025 में हर ग्राहक से होने वाली कमाई (ARPU) बढ़ जाएगी.


क्या भारत में भी होगा महंगा?


इसके अलावा, नेटफ्लिक्स ने पहले ही कहा था कि जब साल 2025 में WWE रॉ आएगा तो वो अपने ग्राहकों से थोड़े ज्यादा पैसे मांगेगी, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर सुधार किए जा रहे हैं. इसलिए, ये बात सही हो सकती है कि नेटफ्लिक्स की कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं हुआ है. ये भी नहीं पता है कि भारत में भी कीमतें बढ़ाई जाएंगी या नहीं.