Netflix Outage: फेमस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स इस समय बड़ी दिक्कत का सामना कर रही है. नेटफ्लिक्स डाउन हो गया है. अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में परेशानी हो रही है. ये दिक्कत माइक टायसन और जेक पॉल के बीच होने वाले बॉक्सिंग मैच से ठीक पहले आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रॉब्लम हर जगह नहीं 
Downdetector.com नाम की एक वेबसाइट जो ऑनलाइन सर्विस की दिक्कतों को ट्रैक करती है, उसके मुताबिक लगभग 14 हजार यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में परेशानी हो रही है. यह प्रॉब्लम हर जगह नहीं है, कुछ यूजर्स नेटफ्लिक्स चला पा रहे हैं. लेकिन कई इलाकों में यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आ रही है. अभी ये साफ नहीं है कि ये दिक्कत किस वजह से आई है और नेटफ्लिक्स ने भी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 


ऐप को लेकर दिक्कतें
Downdetector.com के मुताबिक दिक्कत सबसे ज्यादा होने पर करीब 13,895 रिपोर्ट्स दर्ज की गई थीं. अभी ये आंकड़ा घटकर 5,100 के करीब पहुंच गया है. ज्यादातर यूजर्स लगभग 86% को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत हो रही है. करीब 10% यूजर्स को सर्वर से कनेक्ट होने में दिक्कत है और 4% यूजर्स को लॉग इन करने में परेशानी हो रही है. 


यह भी पढ़ें - Google का Gemini AI होगा और भी ज्यादा बेहतर, यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा, जानें फायदा


भारत में भी ये दिक्कत आई है. 9.30 बजे तक 1,200 से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई थीं. इनमें से ज्यादातर रिपोर्ट्स (84%) वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत की थीं. बाकी (10%) रिपोर्ट्स ऐप और (8%) वेबसाइट से जुड़ी थीं. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आए ऐसा शादी का कार्ड तो मत करना डाउनलोड करने की गलती, फोन हो जाएगा हैक


 


सोशल मीडिया पर यूजर्स परेशान
परेशान यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बता रहे हैं और इस दिक्कत के बारे में जानकारी मांग रहे हैं. बहुत से लोग एरर मैसेज आने और कंटेंट स्ट्रीम न होने की बात कर रहे हैं.