न्यूयॉर्क: अगर आपको रात में डरावने सपने आते हैं और इससे आपकी नींद खराब होती है तो एक आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है. एप्पल कंपनी ने नींद में डरावने सपनों से निजात दिलाने के लिए एक नया डिवाइस तैयार कर लिया है. सबसे अच्छी बात ये है कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने  इस नए डिवाइस की मार्केटिंग को हरी झंडी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ये नया डिवाइस
इस नए डिवाइस का नाम नाइटवेयर (Nightwear) दिया गया है. एक डिटिजल थेरेपी की तरह से है, जो उस एप्पल वॉच (Apple Watch) और एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का इस्तेमाल करता है, जिसे नाइटवेयर सर्वर के साथ लॉग इन किया जा सकता है. एफडीए ने शुक्रवार को कहा, डिवाइस का निर्माण 22 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो नींद के दौरान डरावना सपना देखने से संबंधित समस्याओं का सामना करते हैं.


कैसे करेगा ये डिवाइस मदद
कई बार अपने साथ हुए किसी बुरी घटना को लेकर हम बाद में भी काफी परेशान रहने लगते हैं या इसे लेकर हमें तरह-तरह के सपने आते हैं. यह डिवाइस इसी परेशानी को कम करने में मदद करेगा. यह टच बेस्ड होगा, जो सोने के दौरान हार्ट रेट और हृदय की गति से संबंधित विवरणों के आधार पर एक मृदु कंपन का एहसास दिलाएगा.


पूरी रात यूजर के सोने के दौरान एप्पल वॉच में मौजूद सेंसर बॉडी मूवमेंट और हार्ट रेट को मॉनिटर करता रहता है. ये सारे आंकड़े नाइटवेयर सर्वर तक पहुंचते हैं, जिनका उपयोग कर डिवाइस यूजर के लिए एक यूनिक स्लीप प्रोफाइल क्रिएट करता है.


ये भी पढ़ें: Facebook ने फर्जी अकाउंट्स पर की बड़ी कार्रवाई, जानिए कितने पेज हटाए गए


हार्ट रेट और बॉडी मूवमेंट का आकलन कर नाइटवेयर जब यह डिटेक्ट करता है कि यूजर नींद में कोई डरावना सपना देख रहा है, जो डिवाइस एप्पल वॉच के माध्यम से वाइव्रेशन या कंपन भेजता है. बशर्ते उस वक्त यूजर अपने हाथ में घड़ी पहन रखी हो. एफडीए ने कहा, नाइटवेयर को सिर्फ प्रेसकिप्शन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.