Noise IntelliBuds: कनेक्टेड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड Noise ने IntelliBuds के लॉन्च के साथ नेक्स्ट जेन ऑडियो को भारत में पेश कर दिया है. ब्रागी द्वारा संचालित, नॉइज़ इंटेलीबड्स ब्रांड के टेक इनक्यूबेटर, नॉइज़ लैब्स का दूसरा प्रोडक्ट है. TWS सेगमेंट में ये अपनी तरह का पहला प्रोडक्ट है जिसे लेकर ग्राहकों में काफी एक्साइटमेंट है. आपको बता दें कि IntelliBuds ऑडियो और जेस्चर कंट्रोल फीचर के साथ मार्केट में उतारे गए हैं जिनकी कीमत 4,999 रुपये है. इंटेलीबड्स काले और सफेद रंग में उपलब्ध होगा. 14 अक्टूबर से ग्राहक इसे तक GoNoise.com पर खरीद सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉइज ने नेक्स्ट-जेन ऑडियो अनुभव के लिए IntelliBuds बनाने के लिए पुरस्कार विजेता आविष्कारक और विश्व स्तर पर TWS बनाने के लिए फेमस Bragi के साथ भागीदारी की है. ये इयरबड्स से 'जेस्चर कंट्रोल', 'हॉट वॉयस कमांड', 'म्यूजिक शेयरिंग', 'ट्रांसपेरेंसी मोड' और 'कस्टमाइज्ड इक्वलाइज़र' जैसी सेगमेंट बेस्ट खासियतों के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. 


लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, नॉइज़ के सह-संस्थापक, अमित खत्री ने कहा, “हम नॉइज में ऐसी तकनीक लाने वाली पहली कंपनी हैं जो उद्योग में एक बेंचमार्क बना रहे हैं. इनोवेशन हमारे डीएनए के मूल में है, हम अगली पीढ़ी के ऑडियो अनुभव के लिए नॉइज़ लैब्स, इंटेलीबड्स से अपने दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं. हमने अपने वैश्विक साझेदार, ब्रागी के साथ महीनों तक एक ऐसा उत्पाद बनाने के लिए काम किया है जो उपयोगकर्ताओं को अपने उपकरणों के साथ बातचीत करने के तरीके को बदल देगा और उन्हें हैंड्स फ्री बना देगा. हमें यकीन है कि Noise IntelliBuds हर TWS उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेगा और भारत में TWS स्पेस का फिर से आविष्कार करेगा.”