5G नेटवर्क को मिलेगा बूस्टर डोज, Nokia ने इस कंपनी से मिलाया हाथ, हर कोने में मिलेगी धांसू स्पीड
5G Network in India: नोकिया ने भारत में कई शहरों और राज्यों में 4G और 5G नेटवर्क लगाने के लिए एयरटेल के साथ एक समझौता किया है. नोकिया के मुताबिक वह इस डील के तहत अपने बेहतरीन उपकरणों का इस्तेमाल करेगी.
Nokia ने भारत में कई शहरों और राज्यों में 4G और 5G नेटवर्क लगाने के लिए एयरटेल के साथ एक समझौता किया है. नोकिया के मुताबिक वह इस डील के तहत अपने बेहतरीन उपकरणों का इस्तेमाल करेगी. नोकिया एयरटेल को बेस स्टेशन, बेसबैंड यूनिट्स और लेटेस्ट जेनरेशन के मैसिव MIMO रेडियो जैसे उपकरण मुहैया कराएगी. ये सभी उपकरण नोकिया की एनर्जी-एफिशियंट ReefShark सिस्टम-ऑन-चिप टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं.
Nokia के प्रेसिडेंट ने क्या कहा
नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि यह करार भारत में नोकिया और एयरटेल के लंबे समय से चल रहे रिश्ते को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि नोकिया के अत्याधुनिक एयरस्केल पोर्टफोलियो और एआई-आधारित सर्विसिस एयरटेल के नेटवर्क को एनर्जी-एफिशियंट बनाएंगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.
नोकिया ने बताया कि ये समाधान एयरटेल के नेटवर्क को बेहतर 5G क्षमता और कवरेज देंगे और इसके नेटवर्क के विकास में मदद करेंगे. इसके अलावा नोकिया एयरटेल के मौजूदा 4G नेटवर्क को मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों से अपग्रेड करेगी, जो 5G को भी सपोर्ट कर सकते हैं.
एयरटेल नोकिया के MantaRay नेटवर्क मैनेजमेंट का भी इस्तेमाल करेगी, जो एक इंटेलीजेंट नेटवर्क मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट टूल है और एआई-आधारित टूल्स का इस्तेमाल करता है. यह डिजिटल डिप्लॉयमेंट, ऑप्टिमाइजेशन और टेक्निकल सपोर्ट को कवर करता है.
यह भी पढ़ें - Vivo ने यूजर्स के लिए जारी की चेतावानी, स्क्रीन गार्ड लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना
Airtel के वाइस चेयरमैन ने क्या कहा
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल नेटवर्क इनोवेशन में आगे रहा है और लगातार बेहतरीन कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए प्रयास करता रहा है. उन्होंने कहा कि नोकिया के साथ यह पार्टनरशिप एयरटेल के नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को भविष्य के लिए तैयार करेगी और ग्राहकों को बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देगी. साथ ही यह नेटवर्क पर्यावरण के अनुकूल होगा.
यह भी पढ़ें - Ford के हजारों कस्टमर्स का डेटा लीक, मामूली कीमत में बिक रही डिटेल्स, कंपनी ने क्या कहा?
दो दशकों से साथ
नोकिया और एयरटेल दो दशकों से ज्यादा समय से साथ काम कर रहे हैं और 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क उपकरण मुहैया कराते रहे हैं. हाल ही में दोनों कंपनियों ने ग्रीन 5G इनिशिएटिव की शुरुआत की है, जिसका मकसद एयरटेल के नेटवर्क की एनर्जी एफिशियंसी को बढ़ाना और कार्बन उत्सर्जन को कम करना है.