Nokia T10 Tablet FCC Listing Spotted Check Specs Launch Soon: दुनिया के सबसे पुराने स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक, नोकिया (Nokia) आने वाले समय में एक नया टैबलेट, Nokia T10 Tablet लॉन्च कर सकता है. इस टैबलेट के बारे में आधिकारिक तौर पर तो जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके फीचर्स आदि के बारे में लीक्स के जरिए पता चला है. आइए नोकिया के इस आने वाले एंड्रॉयड टैबलेट के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nokia लॉन्च कर रहा नया Tablet 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबरों का यह कहना हसी कि नोकिया (Nokia) एक नए एंड्रॉयड टैबलेट पर काम कर रहा है जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है. ये बजट टैबलेट TA-1462 मॉडल नंबर के साथ FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है और वहीं की लिस्टिंग से इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है. Nokia T10 Tablet के बारे में HMD Global की कंपनी ने कोई बात नहीं की है. 


Nokia T10 Tablet का डिस्प्ले 


FCC Listing के हिसाब से नोकिया (Nokia) का आने वाला टैबलेट  8-इच के एलसीडी (LCD) डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 1280 x 800 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल सकता है. क्योंकि Nokia T10 Tablet एक बजट टैबलेट होगा, इसमें आपको 60Hz का स्टैन्डर्ड रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है. आइए इस टैबलेट के बाकी फीचर्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं. 


Nokia T10 Tablet के बाकी फीचर्स 


डिस्प्ले के बारे में तो हमने आपको  बता दिया, अब आइए Nokia T10 Tablet के बाकी फीचर्स पर एक जर डालते हैं. FCC Listing के मुताबिक Nokia T10 Tablet 5100mAh की बैटरी से लैस हो सकता है जो 10W के चार्जिंग औपपोर्ट के साथ आ सकती है. इस बैटरी की मदद से एक बार चार्ज करके टैबलेट को पूरे एक दिन तक आराम से चलाया जा सकता है. इस टैबलेट में आपको 8MP का रीयर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फिलहाल इस टैबलेट के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है. 


आपको एक बार और बता दें, Nokia T10 Tablet से जुड़ी किसी भी जानकारी को HMD Global ने कन्फर्म नहीं किया है. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.