दिलों पर राज करने आ रहा Nokia का 12 हजार रुपये वाला धाकड़ Smartphone, डिजाइन और फीचर्स ने लूटी महफिल
Nokia G21 Key Specs Leaked: भारत में आज Nokia का धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. कम कीमत वाले इस फोन में जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं Nokia G21 की कीमत (Nokia G21 Price In India) और धाकड़ फीचर्स...
Nokia G21 Key Specs Leaked: HMD Global ने फरवरी 2022 में Nokia G21 स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया. अब कंपनी ने खुलासा किया है कि G21 आधिकारिक तौर पर आज यानी 26 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी G21 के साथ Nokia G11 की भी घोषणा करेगी. Nokia G21 में 6.6-इंच का डिस्प्ले, 50MP का धमाकेदार कैमरा और 5,050mAh की तगड़ी बैटरी होगी. फोन की कीमत भी काफी कम रहेगी. आइए जानते हैं Nokia G21 की कीमत (Nokia G21 Price In India) और धाकड़ फीचर्स...
Nokia G21 Price In India
डिवाइस की भारतीय कीमत पर अभी तक कोई ठोस रिपोर्ट नहीं है. हालांकि, अपने पूर्ववर्ती को देखते हुए, Nokia G20 को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. उम्मीद कर सकते हैं कि इसे इसी के आस-पास लॉन्च किया जाएगा.
Nokia G21 Specifications
अपने लॉन्च से पहले, प्राइसबाबा ने टिपस्टर मुकुल शर्मा के साथ मिलकर Nokia G21 भारतीय वर्जन के प्रमुख विवरण लीक किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, G21 फ्रंट कैमरे के लिए वी-शेप्ड नॉच के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ डेब्यू करेगा. यह एचडी+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा. डिवाइस को पावर देना एक यूनिसोक T606 चिपसेट होगा जो डुअल-बैंड वाईफाई के लिए सपोर्ट करेगा.
Nokia G21 Camera
पीछे की तरफ, डिवाइस में 2 मेगापिक्सल सहायक कैमरों की एक जोड़ी के साथ एक 50-मेगापिक्सल प्राथमिक कैमरा होगा. ये मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर होंगे. आगे की तरफ, डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का स्नैपर होगा. फ्रंट कैमरा 'एआई नाइट सेल्फी' फीचर से लैस होगा जो कम रोशनी की स्थिति में बेहतर सेल्फी लेने की अनुमति देता है. फोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगा और बाद में एंड्रॉइड 12 ओएस अपग्रेड प्राप्त करेगा.
Nokia G21 Battery
Nokia G21 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh का बैटरी पैक होगा. डिवाइस के कॉम्पैक्ट होने की उम्मीद है और इसकी मोटाई 8.5 mm होगी. डिवाइस भारत में दो कॉन्फिगरेशन में आएगा - 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज. यह ब्लू और ब्राउन कलर में आएगा.