OnePlus 11 की कीमत का हुआ खुलासा! जानकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें, जानिए फीचर्स
OnePlus 11 लॉन्च होने वाला है. इस फ्लैगशिप फोन को भारत के अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप (बिना जर्मनी), एशिया और अन्य देशों में बेचा जाएगा. आइए जाते हैं OnePlus 11 के बारे में सबकुछ...
OnePlus बहुत जल्द ग्लोबली OnePlus 11 को लॉन्च करने जा रहा है. Cloud 11 लॉन्च ईवेंट 7 फरवरी को होने जा रहा है, जहां फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फ्लैगशिप फोन को भारत के अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप (बिना जर्मनी), एशिया और अन्य देशों में बेचा जाएगा. एक रिपोर्ट सामने आई है, जहां यूरोपीय क्षेत्र की कीमत का खुलासा हुआ है. अमेज़ॅन लिस्टिंग यूएस बाजार के लिए अपनी विशिष्टताओं और प्री-ऑर्डर तिथि की पुष्टि करती है. आइए जाते हैं OnePlus 11 के बारे में सबकुछ...
OnePlus 11 Specifications
Amazon US ने OnePlus 11 को लिस्ट कर दिया है. लेकिन तुरंत ही लिस्टिंग को हटा दिया गया, लेकिन कुछ लोग स्क्रीनशॉट लेने में कामयाब रहे. फोन के फीचर्स की भी डिटेलिंग देखने को मिली है. OnePlus 11 यूएस में सिर्फ 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, अन्य मार्केट में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो सिर्फ 25 मिनट में 5000mAh बैटरी वाले फोन को फुल चार्ज कर देगा.
OnePlus 11 Launch Date
नॉर्थ अमेरिका में फोन सिर्फ 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं अन्य मार्केट में फोन 512GB स्टोरेज के साथ आएगा. लॉन्चिंग 7 फरवरी को होगी और उसी दिन से प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो जाएगी.
OnePlus 11 Price In India
एक रिपोर्ट में वनप्लस 11 की कीमत का खुलासा हो गया है. यूरोप के बेस वैरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 यूरो (79,960 रुपये) होगी. वहीं टॉप वैरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 949 यूरो (84,407 रुपये) में बेचा जाएगा.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं