OnePlus बहुत जल्द भारत में अपना लैबलेट लाने वाला है. फरवरी में कंपनी ने OnePlus 11 के साथ OnePlus Pad की घोषणा की थी. बता दें, ब्रांड का यह पहला टैबलेट है. यह टैबलेट OPPO Pad 2 का रिब्रांडेड वर्जन है. इसकी घोषणा के दो महीने से अधिक हो गए हैं लेकिन उत्पाद अभी तक बिक्री पर नहीं आया है. हाल ही में, कंपनी ने कई बाजारों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया. लेकिन कीमत का खुलासा 25 अप्रैल को ही होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, OnePlus Pad की भारतीय कीमत की इत्तला पिछले हफ्ते ही दी गई थी. लीक्स में लीक्सटर्स ने अनुमान लगाया कि इसकी कीमत कितनी हो सकती है. ट्विटर यूजर @ROBIN_AYN_ ने फ्लिपकार्ट (अब हटा दिया गया) पर वनप्लस पैड की लिस्टिंग देखी. लिस्टिंग हटने से पहले वो स्क्रीनशॉट लेने में कामयाब रहा.


OnePlus Pad की कीमत कितनी हो सकती है


OnePlus Pad 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है. जबकि, 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है. इसे अकेले हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. अगर ये कीमतें सही हैं, तो वनप्लस पैड भारत में iPad 10th Gen और iPad Air 5th Gen से ज्यादा किफायती होगा. Android के मामले में भी यह Galaxy Tab S8 और Lenovo Tab P11 Pro Gen 2 से सस्ता होगा.


OnePlus Pad Specifications


OnePlus Pad डॉल्बी विजन समर्थन के साथ 11.6 इंच 10-बिट 144 हर्ट्ज डिस्प्ले (एलसीडी) के आसपास बनाया गया है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित है और 9,510mAh की बैटरी से ऊर्जा प्राप्त करता है. टैबलेट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं लेकिन इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.