E Aadhaar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण आइडेंटिटी डॉक्यमेंट है. इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं और अन्य फायदों का लाभ उठाने के लिए डिजिटल पहचान प्रमाण के रूप में भी किया जाता है. ऐसे आधार कार्ड खो जाए या डैमेज हो जाए तो आपको सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आपको तुरंत ही आधार कार्ड की जरूरत है और आपके पास आधार नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. UIDAI ((Unique Identification Authority of India) कार्डधारकों दोबारा आधार बनवाने की सुविधा देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-आधार कैसे मिलेगा?


जो भी शख्स व्यक्ति अपना आधार नंबर जानते हैं, वे अपना ई-आधार सीधे UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं.


UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.


'Download Aadhaar' पर क्लिक करें.


अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.


आपसे 4 अंकों का OTP दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.


OTP दर्ज करें और 'Submit' पर क्लिक करें.


आपका ई-आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.


भविष्य में उपयोग के लिए PDF फाइल को सेव करें.


PVC आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें?


अब कोई भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन PVC कार्ड में बदल सकता है. आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 50 रुपये का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.


UIDAI की वेबसाइट atuidai.gov.in/ पर जाकर My Aadhaar टैब पर क्लिक करें. फिर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करके ऑर्डर करें.