Online Fraud: आज कल स्कैमर लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन्हीं में एक तरीका है GrandParent स्कैम. इसमें फोन करने वाला खुद को उनका पोता-पोती या कोई करीबी रिश्तेदार बताता है और झूठ बोलकर उनसे पैसे की मांग करता है या उनसे उनकी निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करता है. अगर कभी आपके अचानक किसी अनजान नंबर से फोन आए और वह आपको आपका पोता या पोती या रिश्तेदार बताए तो सावधान हो जाएं. ये कोई रिश्तेदार नहीं बल्कि धोखेबाज हो सकता है. आज हम आपको इस तरह के स्कैम को पहचानने और इससे बचने का तरीका बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे काम करता है ये स्कैम


1. स्कैमर फोन करके यूजर को उसका नाती-पोता या कोई रिश्तेदार बताता है. फिर वह यूजर से किसी मुसीबत में फंसे होने जैसे गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाना, विदेश में गिरफ्तार होना या कोई गंभीर बीमारी का बहाना बनाकर पैसों की मांग करता है. वह यूजर को ये भी कह सकता है कि वह इस बारे में किसी को न बताएं, ताकि वह किसी और से मदद न ले सके. वो यूजर के प्यार और फिक्र का फायदा उठाता है ताकि वह जल्दी घबरा जाए और हड़बड़ाहट में उसकी मदद करने के लिए मान जाए. फिर वो यूजर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहेगा, या बैंक अकाउंट की जानकारी मांगेगा. 


GrandParent स्कैम को पहचानने का तरीका 


1. अगर आपको किसी ऐसे रिश्तेदार का फोन आता है जिससे आपने काफी समय से बात नहीं की है तो सावधान हो जाएं.
2. असली परेशानी में कोई पोता-पोती सबसे पहले अपने माता-पिता से संपर्क करेगा. पैसों की तुरंत मांग से भी शक करें.
3. ठग जल्दबाजी में पैसे भेजने के लिए कहेगा और आपसे ये भी कहेगा कि आप किसी और रिश्तेदार से इस बारे में बात न करें.
4. अगर फोन किसी अनजान नंबर से आया है, खासकर दूसरे शहर के कोड से तो उस पर भरोसा न करें.


अपने आप को इस स्कैम से कैसे बचाएं


1. किसी भी रिश्तेदार को पैसे भेजने से पहले हमेशा उसके परिवार के लोगों से सीधे बात करके परेशानी की सच्चाई जानने की कोशिश करें. 
2. फोन पर किसी अनजान व्यक्ति को कभी भी अपनी निजी जानकारी न दें. भले ही वह आपका रिश्तेदार ही क्यों न हो. 
3. अगर आपको लगता है कि कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है तो पुलिस को सूचना दें और अपने परिवार के लोगों को भी बताएं.