ओप्पो का सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है. पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो A59 की कीमत में ₹1,000 की कटौती हुई है. इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और MediaTek प्रोसेसर है. खास बात ये है कि ये फोन पानी से भी बचाव करता है. फोन में कई धमाकेदार फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. आइए जानते हैं Oppo A59 की कीमत, ऑफर्स और स्पेक्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oppo A59 Price


पिछले दिसंबर में लॉन्च हुए इस फोन के दो मॉडल हैं - 4GB RAM और 6GB RAM. अच्छी बात ये है कि दोनों की कीमतें कम हो गई हैं. 4GB वाले मॉडल पर ₹1,000 की छूट मिल रही है और अब इसकी कीमत ₹13,999 है. वहीं, 6GB वाले मॉडल पर ₹500 की कटौती के बाद इसकी कीमत ₹15,499 हो गई है. आप चाहें तो गोल्ड या ब्लैक कलर में से अपना पसंदीदा मॉडल चुन सकते हैं.


Oppo A59 specifications


ओप्पो A59 5G पतला और स्टाइलिश है. इसकी स्क्रीन बहुत अच्छी है, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और इतनी तेज कि धूप में भी सब कुछ आसानी से दिखेगा. सबसे खास है इसकी 5000 mAh की दमदार बैटरी, जो 33W VOOC चार्जिंग के साथ आती है. ये चार्जिंग इतनी स्मार्ट है कि बैटरी को 80% चार्ज करने के बाद थोड़ी देर रोक लेती है, ताकि बैटरी खराब न हो, और फिर जरूरत पड़ने पर चार्ज करना शुरू कर देती है.


परफॉरमेंस की बात करें तो, ये फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं. इसमें तेज प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है. धूल और पानी से थोड़ा बचाव के लिए भी ये फोन अच्छा है. कैमरा की बात करें तो, पीछे दो कैमरे (13MP मुख्य और 2MP पोर्ट्रेट) और आगे एक 8MP का सेल्फी कैमरा है। तो कुल मिलाकर, कम कीमत में ये काफी अच्छा फोन है.