Oppo A79 5G की अचानक घटी कीमत, मिलती है 5000mAh बैटरी और 50MP का कैमरा
Oppo A79 5G की कीमत में भारत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. इसमें MediaTek चिपसेट है और साथ ही 50MP का मेन कैमरा भी है. इसके अलावा, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटेलिक लाइक टेक्सचर वाला पॉलीकार्बोनेट फ्रेम भी है.
Oppo A79 5G Price Cut: पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A79 स्मार्टफोन की कीमत में भारत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. इस 5G स्मार्टफोन की कीमत अब कम हो गई है. इसमें MediaTek चिपसेट है और साथ ही 50MP का मेन कैमरा भी है. इसके अलावा, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटेलिक लाइक टेक्सचर वाला पॉलीकार्बोनेट फ्रेम भी है. आइए जानते हैं Oppo A79 5G की नई कीमत और फीचर्स...
Oppo A79 5G New Price
पिछले साल मई में ओप्पो ने भारत में ओप्पो A79 5G स्मार्टफोन को ₹19,999 की कीमत में लॉन्च किया था. अब इसकी कीमत घटकर ₹18,999 हो गई है. ये फोन दो रंगों - मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में आता है.
Oppo A79 5G specifications
Oppo A79 5G फोन में आठ कोर वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट है साथ ही 8GB रैम भी दी गई है. इसके साथ साथ फोन में 8GB और वर्चुअल रैम को सपोर्ट करने की सुविधा भी है. इसमें 128GB स्टोरेज है जिसे आप मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. यह स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 680 nits की चमक देती है.
Oppo A79 5G Camera & Battery
यह 5G वाला स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कलरओएस 13 का लेटेस्ट वर्जन है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 2MP का पोट्रेट सेंसर और आगे की तरफ 8MP का फ्रंट कैमरा है. Oppo A79 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.