Oppo Find X8 Series: Oppo के दो नए फोन, Find X8 और Find X8 Pro, चीन में लॉन्च हो चुके हैं. अब जल्द ही ये फोन दुनिया के बाकी हिस्सों में भी लॉन्च होने वाले हैं. ये दोनों फोन बहुत अच्छे कैमरों वाले हैं, जिन्हें Hasselblad कंपनी ने बनाया है. अब Oppo ने बताया है कि इन दोनों फोन में तीन कैमरे होंगे, जिनमें से दो कैमरे ज़ूम करने के लिए होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोन में होंगे 4 कैमरे


Oppo ने बताया है कि उसके नए फोन Find X8 सीरीज में चार कैमरे होंगे. इन कैमरों में बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं, जैसे AI की मदद से जूम करने की कैपेसिटी, बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग और बेहतर साउंड रिकॉर्डिंग. इसके अलावा, इन फोन में Hasselblad के साथ मिलकर बनाया गया एक स्पेशल कैमरा मोड भी होगा. कंपनी का दावा है कि 30 सेकंड में 100 तस्वीरें कैप्चर कर सकता है.


Oppo Find X8 series Quad-Camera system


Oppo ने कहा है कि उसके नए फोन Find X8 सीरीज में एक नया तरह का कैमरा सिस्टम होगा. इस सिस्टम में दो ज़ूम करने वाले कैमरे होंगे, जिनसे आप दूर की चीज़ों को ज़ूम करके बहुत ही अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं. Oppo के नए फोन में एक बहुत ही बड़ा कैमरा सेंसर है, जो 50 मेगापिक्सल का है. इस बड़े सेंसर को छोटा और हल्का बनाने के लिए Oppo ने एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया है. इस फोन में एक और 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो बहुत ज़ूम कर सकता है. इस कैमरे में OIS भी है, जिससे तस्वीरें हिलती-डुलती नहीं आएंगी.


Oppo के नए फोन में AI की मदद से बहुत ही अच्छे कैमरे लगे हैं. इन कैमरों में एक खास फीचर है, जिससे आप बहुत ज़ूम करके भी अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं. ये फीचर AI की मदद से काम करता है. इसके अलावा, इन फोन से आप Dolby Vision में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिससे वीडियो बहुत ही अच्छे दिखेंगे.