OPPO ने 2020 में लॉन्च हुए Find X2 के बाद से भारत में अपनी फ्लैगशिप Find X सीरीज का कोई फोन नहीं आया था. अब ब्रांड का हाई-एंड स्मार्टफोन पोर्टफोलियो अब वापसी कर चुका है. Find X8 सीरीज भारत में आ चुकी है. सीरीज में दो फोन आए हैं- Find X8 और Find X8 Pro. दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है. मैंने कुछ समय  OPPO Find X8 को इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं फोन के साथ कैसा रहा एक्सपीरियंस और फोन में क्या खास है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


OPPO Find X8 Review: Inside Box


बॉक्स के अंदर फोन के साथ-साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जर, यूएसबी टाइप-सी केबल, प्रोटेक्टिव केस, SIM इजेक्टर टूल और यूजर गाइड. बॉक्स में वो हर चीज है, जिसकी हमें जरूरत होती है. 


OPPO Find X8 Review: Design


OPPO ने इस फोन को बहुत सिंपल और सादा डिजाइन दिया है, सिवाय इसके कैमरे के, कैमरा थोड़ा सा अलग दिखता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह पुराने फोन के कैमरे से 40% पतला है. यानी कंपनी ने इस फोन को बहुत ज्यादा दिखावटी नहीं बनाया है. यह फोन पानी में डूबने और पानी के छींटों से भी बच जाएगा, क्योंकि इसकी IP68 और IP69 रेटिंग है. 


Find X8 का डिजाइन बहुत अच्छा है. इसके किनारे सीधे हैं और हाथ में पकड़ने में आसान है. फोन बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है और दिखने में भी बहुत अच्छा लगता है. फोन के बाईं तरफ एक साइलेंट मोड बटन है, और दाईं तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन हैं. इन सभी बटनों को एक हाथ से भी आसानी से दबाया जा सकता है. फोन के नीचे की तरफ सिम कार्ड स्लॉट, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर है.



OPPO Find X8 Review: Display


डिस्प्ले की बात करें तो, फोन 6.59-इंच LTPO AMOLED पैनल 2,760 x 1,256 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 1.45mm बेजल विड्थ के साथ आता है. फोन के आगे की तरफ कैमरा एक छोटे से गोले में है, जिससे वीडियो देखते समय बहुत कम जगह छिपती है. गेम खेलते समय, स्क्रीन बहुत स्मूथ चलती है और फोन बहुत तेज होता है. फोन की स्क्रीन बहुत चमकीली है, जिससे धूप में भी वीडियो देखने में कोई दिक्कत नहीं होती है. 


OPPO Find X8 Review: Camera


फोन को कैमरा सेंट्रिक तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसमें कई गजब के फीचर्स मिलते हैं.  हैंडसेट Hasselblad Master Camera System के साथ आता है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT700 कैमरा, ऑटोफोकस के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड Samsung 5KJN5 और OIS के साथ 50MP Sony LYT600 3X टेलीफोटो लेंस शामिल है. सामने की तरफ, आपको 32MP Sony IMX 615 सेंसर मिलता है. 



फोन में एक बहुत अच्छा जूम वाला कैमरा है, जो दूर की चीजों को भी ज़ूम करके साफ-साफ दिखा सकता है. इस कैमरे में 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल जूम है. फोन में एक खास तकनीक है जो जूम की गई तस्वीरों को और भी बेहतर बनाती है. हालांकि, बहुत जूम करने पर तस्वीरें थोड़ी अनरिएयलिस्टिक लग सकती हैं. फोन के फ्रंट कैमरे में पोट्रेट मोड काफी अच्छा है. पीछे की तस्वीरों को अच्छे से ब्लर कर सकता है.


OPPO Find X8 Review: Performance


इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है, जो बहुत ही तेज प्रोसेसर है. इस चिपसेट को बहुत ही आधुनिक तकनीक से बनाया गया है. Find X8 को दो कॉन्फ़िगरेशन में खरीदा जा सकता है - 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज. जैसा कि आप AnTuTu स्कोर से देख सकते हैं, X8 आसानी से अपने प्रतिद्वंद्वियों - OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 FE को पीछे छोड़ देता है. Snapdragon 8 Elite के साथ, Dimensity 9400 अभी Android फोन पर मिलने वाला सबसे अच्छा चिपसेट है.


OPPO Find X8 Review: Software


फोन में ColorOS 15 सॉफ्टवेयर है, जिसमें कुछ नए फीचर्स हैं. हालांकि फोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी साफ-सुथरा है, लेकिन इसमें 58 प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स (6 थर्ड-पार्टी ऐप्स) आते हैं. हालांकि इनमें से कई ऐप्स अच्छे हैं, कुछ स्पष्ट रूप से अनावश्यक हैं.



नए ColorOS के साथ, आपको AI एडिटिंग टूल्स जैसे Remove reflections, Unblur, AI Eraser, और Enhance clarity भी मिलते हैं. इन टूल्स से आप तस्वीर में से रिफ्लेक्शन हटा सकते हैं, ब्लर को ठीक कर सकते हैं, और तस्वीर की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं.


OPPO Find X8 Review: Battery


इस फोन की बैटरी 5,630mAh की है और इसे बहुत तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर फोन एक दिन से ज्यादा चल जाता है. हालांकि, एक टेस्ट में देखा गया कि यह फोन 10 घंटे 7 मिनट तक चला, जबकि OnePlus 12 और Galaxy S24 FE के फोन ज्यादा देर चले.



OPPO Find X8 Review: Verdict


OPPO Find X8 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है जो अपने पावरफुल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के कारण दमदार प्रदर्शन प्रदान करता है. फोन एक शानदार इन-हैंड फील और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. फोन का पेरिस्कोप कैमरा काफी अच्छा है. AI टूल्स की वजह से तस्वीरें काफी जबरदस्त आती है. लेकिन प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स आपको परेशान कर सकते हैं. फोन की कीमत 69,999 रुपये है, जो ज्यादा नहीं लगती. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें सभी फीचर्स हों और लेटेस्ट हो, तो यह सही ऑप्शन हो सकता है.