मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Oppo का नया Smartphone, चुटकियों में होगा फुल चार्ज, जानिए सभी फीचर्स
Oppo अपना नया स्मार्टफोन, Oppo K9 Pro, 26 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है. चलिए इस नये 5G स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. आने वाले दिनों में Oppo एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है और इस फोन की काफी चर्चा हो रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं Oppo K9 Pro की, जो एक 5G स्मार्टफोन है और कई सारे कमाल के फीचर्स से लैस है. डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक, सभी फीचर्स काफी अच्छे हैं. 26 सितंबर को लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स चीन में ओप्पो की वेबसाइट पर लिस्टिड हैं. आइए देखते हैं इस फोन में क्या-क्या फीचर्स होंगे..
डिस्प्ले कुछ ऐसा होगा..
ओप्पो ने चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Weibo पर Oppo K9 Pro के मेन फीचर्स को कन्फर्म किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने ये बताया है कि यह फोन एक 6.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा. साथ ही, इसमें यूजर को 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 90fps सपोर्ट और एचडीआर 10 सपोर्ट भी मिलेगा.
बैटरी फीचर्स हैं खास
बैटरी की बात करें तो ओप्पो का यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी और 60W के सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. बैटरी की खास बात यह है कि कंपनी इस बार एक ऐसी नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है जिससे फोन केवल 16 मिनट में 0 से 50% चार्जिंग पर पहुंच जाएगा. अगर आप अपने फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं तो ये न तो हीट-अप होगा और न ही इसकी बैटरी खराब होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्मार्ट फाइव-कोर सेफटी प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है.
बाकी फीचर्स
ओप्पो ने अपने इस नये स्मार्टफोन के कैमरा के सेन्सर्स के बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं जारी की है लेकिन हमको इतना जरूर पता है कि Oppo K9 Pro एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. यह एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें आपको वाईफाई 6 और एनएफसी सपोर्ट भी मिलेगा.
जैसा कि हमने शुरू में बताया था, ओप्पो से स्मार्टफोन को 26 सितंबर को चीन में लॉन्च करने जा रहा है. Oppo K9 Pro के साथ-साथ इस कंपनी Oppo Smart TV K9 (75-इंच) और Oppo Watch Free भी लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्च ईवेंट चीन में शाम 5 बजे और भारतीय समय के हिसाब से रात 2:30 बजे आयोजित किया जा रहा है.