OPPO Reno10 5G Review: OPPO ने हाल ही में OPPO Reno 10 Series को लॉन्च किया है. सीरीज में तीन मॉडल्स (Reno10 5G, Reno10 Pro 5G और Reno10 Pro Plus 5G) पेश हुए हैं. सीरीज के वेनिला मॉडल की काफी चर्चा है. OPPO Reno10 5G फ्रेश लुक और कई अपग्रेड्स के साथ आता है. हम काफी समय से OPPO Reno10 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं कैसा है फोन का डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, सॉफ्टवेयर और बैटरी....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


OPPO Reno10 5G : कैसा है डिजाइन?


Reno10 5G का डिजाइन काफी शानदार है. खास बात है कि Reno10 5G और Reno10 Pro 5G के पीछे का लुक बिल्कुल सामान्य है. फोन में पिल शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है. Reno10 5G मैट फिनिश के साथ आता है. मुझे मैट फिनिश काफी पसंद आता है, यह धब्बों और फिंगरप्रिंट से बचाता है.


फोन दो कलर वेरिएंट (Ice Blue और Silvery Grey) में आता है.  मुझे आइस ब्लू कलर फोन मिला है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगने वाला है. कॉर्नर से देखने पर फोन का कलर थोड़ा अलग लगता है. फोन 3D कर्व्ड साइड्स मिलते हैं. इसके अलावा फोन का वजन सिर्फ 185 ग्राम है. 33 हजार रुपये में काफी काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. 


फोन के राइट साइज में पॉवर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल दिखते हैं. नीचे की तरफ नैनो-सिम स्लॉट और पोर्ट-सी पोर्ट मिलता है. इसके अलावा स्पीकर ग्रिलर में स्टीरियो स्पीकर मिलता है. फोन में कई सरप्राइजिंग फीचर मिलते हैं. ऑडियो क्वालिटी ठीक है, लेकिन फुल वॉल्यूम में क्लिएरिटी और पंच कम नजर आया. 



OPPO Reno10 5G : कैसा है डिस्प्ले?


OPPO Reno10 5G में 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. कंपनी ने बेजल्स को काफी कम कर दिया है. यहां कंपनी ने चिन को काफी कम करके फुटप्रिंट में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, जिससे डिस्प्ले बड़ा मिलता है. फोन में एक AMOLED पैनल है, जो डार्क रेड, ग्रीन और ब्लैक कलर के साथ वाइब्रेंट कलर डिलीवर करता है. इसके अलावा Reno10 कई OTT प्लेटफॉर्म्स पर HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट करता है.



OPPO Reno10 5G : कैसा है कैमरा?


OPPO Reno10 5G शानदार कैमरा अपग्रेड के साथ आता है. पिछले Reno8 में 2MP मैक्रो लेंस मिलता था, लेकिन इसको 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरे (जो 20X डिजिटल जूम तक का सपोर्ट करता है) से बदल दिया है. फोन में 8MP का वाइड-एंगल कैमरा मिलता है. इसके अलावा 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फोन बहुत अच्छे फोटो क्लिक करता है. लेकिन ज्यादा लाइट में (जैसे आसमान में) इमेज को ओवरप्रोसेस कर देता है. लेकिन ओवरऑल फोन के सेंसर्स काफी जरबदस्त हैं. नाइट मोड में शटर स्पीड थोड़ी कम कर देता है. 


OPPO Reno10 5G : कैसा है परफॉर्मेंस?


OPPO Reno10 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन (128GB और 256GB स्टोरेज) के साथ आता है. फोन गेमिंग और स्ट्रीमिंग में काफी अच्छा परफॉर्म करता है. Reno10 5G एंड्रॉइड 13 के साथ ColorOS 13.1 पर उपलब्ध है. फोन ब्लोटवेयर क साथ आता है. होम स्क्रीन पर Dream 11, Snapchat, Moj, Josh, Netflix, Spotify जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल्ड आते हैं. बिना स्क्रीन अनलॉक किए, ColorOS 13.1 आपको कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स प्रदान करता है, जिनका उपयोग Spotify और अन्य ऐप्स को कंट्रोल करने और जैसे जोमैटो और स्विगी जैसे फूड डिलीवरी ऐप्स के स्टेटस चेक के लिए किया जा सकता है.



OPPO Reno10 5G : कैसी है बैटरी?


OPPO Reno10 5G में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. Reno8 में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिससे अपग्रेड किया है. नॉर्मल यूज पर फोन 1 से डेढ़ दिन तक चल सकता है. हेवी यूज पर भी आप फोन को 1 दिन तक चलाया जा सकता है.


OPPO Reno10 5G : हमारा फैसला


OPPO ने Reno10 5G में काफी शानदार AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. फोन हर मामले में शानदार परफॉर्म करता है. 32,999 रुपये में फोन काफी शानदार है. यह iQOO Neo7 Pro, OnePlus Nord 3 और POCO F5 जैसे कुछ फोन्स को टक्कर देता है. अगर आपका बजट 33 हजार के आस-पास है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं. 


क्यों खरीदना चाहिए?


- फोन का डिजाइन काफी शानदार है और दमदार बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है.
- फोन 120Hz रिफ्रेश रेटके साथ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.
- Reno8 के मुकाबले इस फोन में ज्यादा अपग्रेड्स मिलते हैं. 


क्यों न खरीदें?


- ColorOS 13 कई ब्लोटवेयर के साथ आता है, जो काफी परेशान कर सकते हैं. 
- फोन के परफॉर्मेंस को पिछले की तुलना में थोड़ा डाउनग्रेड किया गया है.