PAN-Aadhaar नहीं किया है Link तो स्मार्टफोन से मिनटों में पूरा करें प्रोसेस, नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर
PAN-Aadhaar: भारत सरकार लगातार लोगों से अपील करती है कि पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करवा लेना चाहिए, ये एक जरूरी प्रक्रिया है, हालांकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने ये प्रोसेस पूरा नहीं किया है. ऐसे में आज हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं.
PAN-Aadhaar Linking: अगर आप आधार कार्ड और पैन कार्ड को अभी तक लिंक नहीं करवा पाएं हैं तो आपको इसमें देर नहीं करनी चाहिए. दरअसल सरकार ने पहले ही इस प्रक्रिया को पूरा करवाने के लोगों को निर्देश दिए थे. अगर आप इस प्रोसेस को पूरा नहीं करते हैं तो कई जरूरी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. अगर आपको लग रहा है कि ये एक जटिल प्रक्रिया है और इसमें काफी समय लगता है तो ऐसा नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
ऐसे करें PAN-Aadhaar लिंक
PAN-Aadhaar को आपस में लिंक करने के ली आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये प्रक्रिया बेहद आसान है और आज हम स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
घर बैठे ऑनलाइन आधार को पैन से करें लिंक
1.पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना पड़ेगा.
2.यहां आपको 'Link Aadhaar' का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करना है.
3.अब आपको पैन नंबर, आधार नंबर समेत कई अन्य डीटेल्स दर्ज करनी होगी.
4.इसके बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा.
5.अब आपको 'Link Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इस प्रकार आपका आधार पैन से लिंक हो जाएगा.
क्यों जरूरी है आधार-पैन लिंकिंग
पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) किसी भी भारतीय के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज हैं. ये दोनों कई सरकारी कामों में बेहद जरूरी होते हैं और इनसे आप कई सारे फायदे भी ले सकते हैं. बैंकिंग अथवा किसी भी तरह के वित्तीय कार्य के लिए पैन कार्ड (PAN Card) की आवश्यकता पड़ती है. अगर आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) है, तो आप इसे 31 मार्च, 2023 से पहले अपने आधार से लिंक जरूर करा लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.