Smartphone Charging Tips: स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है. आज-कल तो फोन से ही सभी जरूरी काम हो जाते हैं. फोन चलाना इतना ज्यादा हो गया है कि दिन में कभी न कभी तो उसको चार्ज करने की जरूरत पड़ती है. कई बार हम फोन को चार्ज तो करते हैं, लेकिन उसके बाद चार्जर को सॉकेट ऑफ करना भूल जाते हैं या फिर अनजाने में ऑन ही छोड़ देते हैं. लेकिन यह खतरनाक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों बंद करना चाहिए चार्जर?


जब आपका फोन चार्ज हो जाए तो उसको ऑफ कर देना चाहिए. बता दें, इससे बिजली की खपत होती रहती है. हो सकता है कि ब्लास्ट भी हो जाए. स्पार्किंग से यह खराब भ हो सकता है. इसलिए आप इसको ध्यान से ऑफ कर दें. इस पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है.


खराब हो सकता है चार्जर


ज्यादा देर तक अगर चार्जर ऑन रहता है तो एडॉप्टर गर्म हो जाता है और इससे यह खराब हो सकता है. ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत पड़ती है. अगर आप इग्नोर करेंगे तो एडॉप्टर या चार्जिंग केबल खराब हो सकती है. अगर आप काफी समय तक इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हो सकता है कि चार्जर खराब भी हो जाए. अगर चार्जर ऑन छूट गया है तो उसमें पानी या फिर कोई लिक्विड फॉर्म जाने से बिजली का झटका लग सकता है.  


याद रखें ये बातें


- जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो चार्जर को अनप्लग करें.
- चार्जर को हमेशा सूखे और हवादार जगह पर रखें.
- केवल हाई क्वालिटी वाले चार्जर का उपयोग करें.
- डैमेज्ड या खराब चार्जर का उपयोग न करें.