Price drop 2021: घट गए हैं इन 5 Smartphones के दाम, देखें List

साल 2021 के पहले हफ्ते में कई स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो चुके हैं. लेकिन इससे भी खास बात ये है कि जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में कई दमदार मोबाइल फोन्स के दाम भी घट गए हैं. आइए बताते हैं पिछले हफ्ते सस्ते हुए फोन्स की लिस्ट...

Jan 08, 2021, 07:47 AM IST
1/5

Nokia 5.3 हुआ सस्ता

इस साल सबसे पहले नोकिया ने दाम घटाने का कदम उठाया. जहां ज्यादातर कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने की होड़ में है वहीं नोकिया ने अपने स्मार्टफोन Nokia 5.3 के दाम घटाए. इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है और इसके बाद फोन का 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि 6GB + 64GB मॉडल की कीमत घटकर 14,499 रुपये हो गई है.

2/5

Samsung Galaxy A51

सैमसंग ने भी इस साल अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों को घटाने का फैसला किया है. Samsung Galaxy A51 की कीमतों में 2 हजार रुपये की कटौती की गई है. 6GB+ 128GB स्टोरेज मॉडल अब 22,999 रुपये की बजाए 20,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Samsung Galaxy A51 का 8GB + 128 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन अब 24,499 रुपये की बजाए 22,499 रुपये में मिलेगा.

 

3/5

Samsung Galaxy A71

सैमसंग ने अपने एक और पॉपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy A71 की भी कीमत घट गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले इस फोन की कीमत 29,499 रुपये थी. अब आप इस नए स्मार्टफोन को 27,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

4/5

Poco M2

Poco M2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. पहले इसकी कीमत 10,999 थी. वहीं  Poco M2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी, इस वेरियंट के दाम 1,500 रुपये कम हुए हैं.

 

5/5

Poco C3

Poco C3 का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को अब 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वेरियंट की कीमत में  500 रुपये की कटौती हुई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link