Airtel और Vi के जबरदस्त Plan, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा 730GB डेटा; जानिए बाकी Benefits

नई दिल्ली. Airtel और Vodafone-Idea के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जो फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म देने के साथ-साथ ज्यादा डेटा भी उपलब्ध कराता है. यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए हैं, जो मोबाइल पर OTT पर मूवी और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. इन प्लान्स में ज्यादा डेटा के साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स भी मिलते हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने से शुरू होती है और इनके साथ 365 दिन वाले वैलिडिटी वाला भी प्लान है. एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया प्लान के साथ अमेजन प्राइम और एयरटेल डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में....

1/5

Airtel का 349 रुपये वाला धांसू प्लान

अगर आप एयरटेल यूजर हैं और कम कीमत वाले प्लान के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो एयरटेल के पास 349 रुपये वाला गजब प्लान है. यह एयरटेल का सबसे पॉपुलर प्लान है. इस प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है. 

2/5

Airtel का 398 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान के साथ यूजर्स को 28 दिन तक रोज 3GB डेटा दिया जाएगा. अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम का मेंबरशिप मिलेगा.

3/5

Airtel का 2798 रुपये वाला धांसू प्लान

एयरटेल का 2798 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS भी मिलते हैं. अतिरिक्त बेनिफिट्स में अमेजन प्राइम का फ्री ट्रायल और डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

4/5

Vodafone-Idea का 501 रुपये वाला प्लान

Vodafone-Idea के 501 रुपये वाला प्लान भी शानदार है. इसमें यूजर्स को डेली 3जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी मिलेगा. कंपनी इस प्लान के साथ 16GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है.

5/5

Vodafone-Idea का 901 रुपये वाला प्लान

Vodafone-Idea का 901 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर को रोज 3GB डेटा दिया जाता है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलता है. साथ ही प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link