Airtel के फायदे वाले रिचार्ज प्लान्स, मिलते हैं एक से बढ़कर एक OTT के Free सब्सक्रिप्शन

Airtel के साल भर वाले 2698 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ भी ओटीटी मुफ्त (Free OTT) है. इस रिचार्ज (Recharge) के साथ Disney+ Hotstar VIP Membership का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है.

Dec 22, 2020, 14:46 PM IST
1/5

एयरटेल के 289 रुपये रिचार्ज के साथ ZEE5 Premium फ्री

टेक साइट Telecomtalk के अनुसार एयरटेल अपने 289 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन दे रही है. साथ ही इस रिचार्ज में यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा है.

 

2/5

349 रुपये वाले रिचार्ज के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री

एयरटेल यूजर्स को 349 रुपये के रिचार्ज के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है. यूजर्स को इस रिचार्ज में रोजाना 2जीबी डेटा दिया जा रहा है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS भी  मुफ्त हैं.

 

3/5

Airtel के डेटा ओनली रिचार्ज के साथ Disney+ Hotstar VIP Membership

कंपनी वैसे तो किसी सामान्य रिचार्ज प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP Membership नहीं देती. लेकिन 401 से लेकर सभी महंगे डेटा ओनली रिचार्ज प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar VIP Membership फ्री है. इसके लिए आपको एक बार ऑफर्स चेक करना चाहिए.

 

4/5

448 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान

एयरटेल के 448 रिचार्ज प्लान को अनलिमिटेड प्लान भी कहा जाता है. इस प्लान में Disney+ Hotstar VIP Membership मुफ्त मिल रहा है. साथ ही यूजर्स को रोजाना 3जीबी डेटा भी दिया जा रहा है. 

 

5/5

2698 रुपये वाले प्लान में साल भर का Disney+ Hotstar VIP Membership मुफ्त

एयरटेल के साल भर वाले 2698 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ भी ओटीटी मुफ्त है. इस रिचार्ज के साथ Disney+ Hotstar VIP Membership का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link