Apple Watch को टक्कर देने आ रही है Facebook की नई Smart Watch, जानें Features

दुनियाभर में Apple Watch काफी धूम मचा रहे हैं. इस खास स्मार्ट वॉच को टक्कर देने के लिए अब टेक दिग्गज कंपनी Facebook ने कमर कस ली है. अब फेसबुक एक नई स्मार्ट वॉच लाएगा.

Mar 24, 2021, 15:54 PM IST
1/5

दुनियाभर में बहुत पॉपुलर है Apple Watch

बताते चलें कि पूरी दुनिया में Apple Watch काफी पॉपुलर हैं.

2/5

जबर्दस्त होगी फेसबुक की स्मार्ट वॉच

जानकारी के अनुसार फेसबुक की स्मार्ट वॉच बेहद हाई टेक होगी. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented reality) AR स्मार्ट ग्लास लगाया जा सकता है. 

3/5

एंड्रॉयड आधारित होगी नई स्मार्ट वॉच

रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक की नई स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड आधारित होगी.

4/5

Google के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम

इस नई स्मार्ट वॉच में गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. हालांकि कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि फेसबुक खुद भी अपना ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलेप कर सकता है.

5/5

फेसबुक ने CTRL Labs का किया था अधिग्रहण

जानकारों का कहना है कि दो साल पहले स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स बनाने के लिए ही कंपनी ने CTRL Labs का अधिग्रहण किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link