Flipkart और Amazon यूजर्स करते हैं ये बड़ी गलती! सस्ते प्रोडक्ट के लिए चुकानी पड़ती है ज्यादा रकम

Online Shopping Mistakes: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यूजर्स कई बार एक कॉमन मिस्टेक करते हैं जिसके बारे में उन्हें अंदाजा भी नहीं होता है लेकिन इसकी वजह से उन्हें सस्ते प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए भी महंगी कीमत अदा करनी पड़ जाती है, आप में से शायद ज्यादातर ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी लेकिन ये गलती शायद हर किसी ने की होगी. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपको सस्ते प्रोडक्ट के लिए भी महंगी रकम खर्च करनी पड़ती है. अगर आप इन मामूली गलतियों को सुधार लेते हैं तो आप सबसे किफायती शॉपिंग कर सकते हैं.

विनीत सिंह Tue, 21 Feb 2023-7:28 pm,
1/5

क्रेडिट कार्ड की मदद से शॉपिंग करने के बाद जब आप पेमेंट करते हैं तो आपको ज्यादा ऑफर्स मिलते हैं साथ ही साथ आपको कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं जबकि डेबिट कार्ड के साथ ऐसा नहीं होता है.   

2/5

अगर आप शॉपिंग के दौरान अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचने की जरूरत है. दरअसल डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपका नुकसान होता है. 

3/5

दरअसल कंपनियां जब ज्यादा दिनों तक कार्ट में कोई प्रोडक्ट पड़ा हुआ देखती हैं तो उसकी कीमत बढ़ाने लगती हैं, ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा लेकिन शायद आपने इस बारे में कभी ध्यान नहीं दिया होगा.

 

4/5

ऐसा शायद आपके भी साथ जरूर हुआ होगा लेकिन आपने इस बारे में ध्यान नहीं दिया होगा, हालांकि आपको आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से प्रोडक्ट के दाम बढ़ जाते हैं.

 

5/5

अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कोई प्रोडक्ट पसंद आ जाता है और आप उसे खरीदते नहीं है और उसे आगे खरीदने के लिए कार्ट में सुरक्षित कर देते हैं तो आपको ऐसा करने से बचने की जरूरत है. दरअसल इसकी वजह से आपको आगे चलकर उसी प्रोडक्ट के लिए महंगी कीमत अदा करनी पड़ती है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link