खुशखबरी! Battlegrounds Mobile इसी हफ्ते होगा लॉन्च, सिर्फ यही लोग कर पाएंगे यूज

Battlegrounds Mobile India Update: भारत में बहुत ही जल्द बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) की लॉन्चिंग होने जा रही है. Krafton लगातार टीजर जारी कर इससे जुड़ी हर अपडेट को जारी कर रहा है. हाल ही में आए एक टीजर में इस मोस्ट अवेटेड गेम की लॉन्चिंग डेट का भी जिक्र किया गया है. इसके अनुसार, Battlegrounds Mobile India को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है.

पुलकित मित्तल Mon, 14 Jun 2021-5:47 pm,
1/6

PUBG का बेस्ट विकल्प होगा Battleground

भारत में PUBG Mobile के बैन होने के बाद यूजर्स इसका एक विकल्प तलाश रहे हैं जो अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है. लेकिन इस हफ्ते के अंत तक Battlegrounds Mobile India लॉन्च हो जाएगा जो यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देगा. कंपनी का कहना है कि बैटलग्राउंड बहुत सारे रोमांचक पलों और बहुत कुछ से भरा होने वाला है.

2/6

सिर्फ Android यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

लॉन्चिंग के शुरुआती कुछ महीने Battleground Mobile India को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही डाउनलोड कर सकेंगे. iOS में इस ऐप को अभी डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि हमारे साथी इस पर काम कर रहे हैं, जल्द ही एंड्रॉयड के लिए लॉन्चिंग के बाद जल्द ही आईओएस के लिए भी ये गेम लॉन्च कर दिया जाएगा. 

3/6

पहले करना होगा Play Store पर रजिस्टर

Battlegrounds Mobile India गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से ही शुरू हो चुके हैं. इससे यूजर्स को इस गेम की उपलब्धता को लेकर जानकारी मिलती रहेगी. प्री-रजिस्ट्रेशन के नंबर से गेम डेवलपर्स जान पाएंगे यूजर्स गेम को लेकर कितना ज्यादा उत्सुक है. इस वजह से दोनों जगह प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. जिसे आप Google Play Store या App Store से रजिस्टर कर सकते हैं.  

4/6

600MB तक हो सकता है Game का साइज

इस गेम का साइज 600MB के आसपास हो सकता है. साथ ही, इसे गेम को चलाने के लिए आपके पास 2GB रेम और Android 5.1 या उससे ज्यादा वर्जन वाला फोन होना चाहिए. इस गेम को चलाने के लिए ये बेसिक्स स्पेसिफिफिकेशन्स है. यानी इनमें से एक चीज भी कम हुई तो आपके फोन में ये गेम नहीं चल पाएगा.

5/6

उम्र 18 से कम होने पर पेरेंट्स की अनुमति जरूरी

नए वर्जन के इस्तेमाल की प्राइवेसी पॉलिसी भी आई है. प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए कई पाबंदियां हैं. प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पेरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी. प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपको पेरेंट्स या अभिभावक का मोबाइल नंबर बताना होगा. साथ ही इस बात को कंफर्म करना होगा कि आप गेम खेलने के योग्य हैं. 

6/6

लगातार 3 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे Game

माइनर्स को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया तीन घंटे से ज्यादा खेलने की इजाजत नहीं होगी. इससे पेरेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी जो इस बात से फिक्रमंद रहते थे कि उनका बच्चा पूरे दिन गेम में लगा रहता है. इन सबके साथ ही इन-ऐप परचेज के लिए एक दिन की लिमिट 7,000 रुपये होगी. जिनकी उम्र 18 साल से कम है अगर बिना पेरेंट्स की अनुमति के वह कुछ भी पर्सनल जानकारी शेयर कर सकते हैं तो पेरेंट्स इस मामले में डेवलपर से संपर्क साध सकता है. साथ ही उस जानकारी को डिलीट करवा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link