एंड्रॉयड स्मार्टफोन खोने पर ऐसे पाएं वापस, वर्ना इस ट्रिक से डिलीट कर सकते हैं सारा डाटा

फोन में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए. अगर ये सब आप ऑन रखते हैं, तो आपका डाटा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि उसपर पूरा कंट्रोल भी सिर्फ और सिर्फ आपका है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 16 Mar 2021-11:38 pm,
1/7

डाटा की सुरक्षा को लेकर न हों परेशान, करें ये काम

आज कल की जिंदगी में हमारा स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गए हैं. हालात यहां तक बदल चुके हैं कि अगर किसी भी वजह से लोगों का फोन उनसे कुछ समय के लिए ही दूर हो जाता है, या फोन बैटरी खत्म होने की वजह से स्विच ऑफ हो जाता है, तो लोग बेचैन हो जाते हैं. ऐसे में किसी का फोन खो जाना उसके लिए बड़ा झटका होता है. हालांकि सबसे ज्यादा चिंता डाटा की सुरक्षा की होती है.

2/7

स्मार्टफोन में कैद लोगों की जिंदगियों के सीक्रेट

स्मार्टफोन आज की जिंदगी में जितनी दखल दे रहे हैं, और वो जितनी इंसानों की मदद कर रहे हैं. उसकी ही ज्यादा वो इंसानों की सीक्रेट छिपाए रखते हैं. ऐसे में किसी का स्मार्टफोन किसी और के हाथ लग जाने पर सबसे बड़ी चिंता डाटा की सुरक्षा की होती है. इस डाटा में बहुत जरूरी फोन नंबर से लेकर निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें भी होती हैं, जिनके लीक होने की वजह से लोगों की जिंदगियों में खलबली मच जाती है. ऐसे में हम आपको डाटा की सुरक्षा सी जुड़ी कुछ खास ट्रिक बता रहे हैं, जो आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते हैं. 

3/7

डाटा की सुरक्षा में गूगल आपके साथ

गूगल आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए न सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम देता है, बल्कि आपकी डाटा का जिम्मा भी अधिकतर गूगल के ऊपर ही होता है. ऐसे में गूगल आपको ऐसी सहूलियतें देता है कि आप थोड़ी सी सावधानी और शांत दिमाग के दम पर न सिर्फ अपना डाटा बचा सकते हैं, बल्कि पहली कोशिश तो खोए हुए फोन को पाने की भी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होता है.

4/7

कुछ ऐसे लें गूगल की मदद

आप सबके पहले android.com/find पर जाएं और अपना खाता लॉग इन करें. ये वही गूगल खाता होना चाहिए, जो आपके फोन में पहले से लॉग इन था. गूगल खाता लॉग इन होने के बाद आप फोन के ऊपरी लेफ्ट कॉर्नर पर देखें. अगर यहां कई फोन रजिस्टर्ड दिख रहे हैं, तो आपका जो फोन खोया है, उसे सेलेक्ट करें. यहां आपको फोन की बैटरी और आखिरी बार फोन का ऑनलाइन होने वाला समय दिखेगा. 

5/7

फोन की लोकेशन

गूगल आपको हैंडसेड के ऊपर तरफ मैप पर ही लोकेशन दिखाता है. अगर आपको फोन का लोकेशन नहीं दिख रहा है, तो लास्ट लोकेशन आप देख सकते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन आपके आस पास या आपके घर में ही है, तो आप लोकेशन की मदद से उस जगह पहुंच सकते हैं. या किसी अन्य के घर में है, तो आप उसके घर के सामने ही फोन में 5 मिनट तक लगातार रिंग भी करा सकते हैं, फोन अगर साइलेंट मोड में है, तब भी फोन में 5 मिनट तक घंटी बजती रहेगी. ऐसे में फोन आपको मिल भी सकता है. अब जानते हैं डाटा कैसे डिलीट करें. 

6/7

फोन से ऐसे हटाएं अपना महत्वपूर्ण डाटा

अगर आपका फोन आपकी पहुंच से बाहर है, तो आप गूगल का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन चूज कर सकते हैं. यहां आपको Erase Device का ऑप्शन दिखेगा. जिसे क्लिक करने के बाद आपके फोन से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा. जिसके बाद आपके खोए हुए फोन में फाइंड माय डिवाइस का फंक्शन भी बंद हो जाएगा. हालांकि अगर आपका फोन ऑनलाइन नहीं है, तो जैसे ही फोन इंटरनेट से कनेक्ट होगा. उसका डाटा ऑटोमेटिक तरीके से डिलीट हो जाएगा. इसकी वजह से वो फोन भले ही किसी और के पास हो, आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित और सिर्फ आपके पास ही रहेगा. 

7/7

ये सेटिंग रहनी चाहिए ऑन

हालांकि गूगल की ये सुविधा आपके फोन में तभी काम करेगी, जब आपके स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट लॉग इन होगा और फोन मोबाइल डाटा या वाई फाई की मदद से इंटरनेट से जुड़ा होगा. यही नहीं, फोन की लोकेशन सेटिंग भी ऑन रहनी चाहिए, इसके अलावा फोन में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन भी ऑन होना चाहिए. अगर ये सब आप ऑन रखते हैं, तो आपका डाटा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि उसपर पूरा कंट्रोल भी सिर्फ और सिर्फ आपका है. 

 

ये भी पढ़ें: दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में 22 भारत के, चेक करें; कहीं आपका शहर भी इस लिस्ट में तो नहीं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link