Bill Gates ने खोली ChatGPT की `पोल`! बताया क्या है सबसे बड़ा जोखिम

Bill Gates हमेशा से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करते आए हैं. उन्होंने कई बार चैटजीपीटी की प्रशंसा की है और अतीत में यह भी कहा है कि एआई मनुष्यों को उनकी नौकरियों में अधिक कुशल बनाने में मदद करेगा. चैटजीपीटी की लोकप्रियता के साथ लोग इससे डरने भी लगे हैं. कई लोगों का मानना है कि AI इंसान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और उनकी जॉब छीन सकता है. वहीं कुछ लोगों को यह काफी शानदार लगता है. इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates ने नया ब्लॉग लिखा है, जिसमें AI के संभावत जोखिमों के साथ-साथ इसके उपयोग के बारे में बताया...

मोहित चतुर्वेदी Thu, 23 Mar 2023-6:26 am,
1/5

कितना सक्षम है AI

बिल गेट्स के ब्लॉग का टाइटल है 'AI युग की शुरुआत हो चुकी है' उन्होंने शुरुआत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास दूसरी क्रांतिकारी तकनीक है. ब्लॉग में उन्होंने इसके उपयोगों के बारे में बताया. पहले उन्होंने बताया कि यह मानव जाति के लिए मददगार साबित होगा.

2/5

शिक्षा के क्षेत्र में लाएगा बदलाव

उन्होंने बताया कि AI दुनिया की सबसे खराब असमानताओं को कम करेगा. उन्होंने बताया कि यह शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा और बच्चों को सीखने के तरीके को बदल डालेगा. 

3/5

OpenAI को बिल गेट्स की चुनौती

Bill Gates ने खुद बताया है कि वो 2016 में ChatGPT के निर्माता से मिले थे और काम से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने Advanced Placement biology exam पास कराने की चुनौती दी थी. टीम ने इस सालों के काम को कुछ महीनों में पूरा कर लिया.

4/5

देखकर बिल गेट्स हैरान

गेट्स ने लिखा, 'मैंने सोचा था कि चुनौती उन्हें दो या तीन साल तक व्यस्त रखेगी. उन्होंने इसे कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया.'

5/5

एआई के जोखिमों पर बिल गेट्स

Bill Gates ने एआई के संभावित जोखिमों के बारे में भी लिखा और कहा कि एआई के दुष्ट होने और यह तय करने की संभावना मौजूद है कि मनुष्य खतरा हैं. हालांकि, इस तरह की चिंताएं 'पिछले कुछ महीनों के एआई विकास से पहले की तुलना में आज अधिक जरूरी नहीं हैं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link