BSNL ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी, अब मिलेगी Super Fast Internet Speed
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के ग्राहकों के लिए एक शानदार खबर आ गई है. अब BSNL ग्राहकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. BSNL के ग्राहकों को अब सुपर फास्ट स्पीड से इंटरनेट सेवा मिलेगी. जानें क्या है नया अपडेट...
4G हाईब्रिड को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार की Empowered Technology Group (ETG) ने BSNL को अंतरराष्ट्रीय वेंडर्स के लिए नए टेंडर निकालने की मंजूरी दे दी है. Telecomtalk के मुताबिक बहुत जल्द 4G सेवा के लिए काम शुरू हो जाएगा.
57,000 साइट्स का होगा अपग्रेड
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय वेंडर्स देश में BSNL के 57,000 साइट्स को 4G हाईब्रिड इंटरनेट के लिए अपग्रेड करेंगे.
Nokia और Ericsson को मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट
जानकारी के अनुसार फिनलैंड की कंपनी Nokia और Ericsson साथ मिलकर BSNL के 4G अपग्रेड प्लान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पूरे देश में BSNL ग्राहकों को मिलेगी 4G सेवा
रिपोर्ट के अनुसार BSNL इस साल के अंत तक पूरे देश में अपनी 4G सेवा शुरू कर सकती है.
मौजूदा स्पीड में आएगी तेजी
बताते चलें कि फिलहाल पूरे देश में BSNL के ग्राहकों को मोबाइल और ब्रॉडबैंड में बेहद कम स्पीड मिलती है. नई टेक्नोलॉजी के आने से पूरे देश में BSNL के ग्राहकों को फायदा होगा.