BSNL ने लॉन्च किया 199 रुपये का रिचार्ज प्लान, Airtel, Jio और Vi को मिला बड़ा चैलेंज

वोडाफोन आइडिया (Vodafone- Idea) रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना मात्र 1जीबी डेटा ही मिल पाता है. इस हिसाब से BSNL का नया 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) सबसे शानदार है.

Thu, 17 Dec 2020-12:42 pm,
1/6

क्या है 199 रुपये रिचार्ज प्लान में ऑफर्स

टेक साइट Telecom Talk के अनुसार BSNL के नए 199 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क में 250 मिनट रोजाना मुफ्त कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा रोज 100 SMS मुफ्त हैं.

 

2/6

क्रिसमस से सेवा होगी शुरू

प्राप्त जानकारी के मुताबिक BSNL इस नए 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को क्रिसमस पर लॉन्च करने वाली है. 

 

3/6

PV 186 रुपये वाले रिचार्ज प्लान होगा रिप्लेस

BSNL अगले साल 1 जनवरी से अपने मौजूदा 186 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद करने वाली है. नया 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मौजूदा 186 रुपये वाले प्लान का रिप्लेसमेंट होगा.

 

4/6

Reliance Jio से भी ज्यादा है फायदेमंद

Reliance Jio अपने मौजूदा 249 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 2जीबी डेटा देती है. जबकि BSNL मात्र 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2जीबी डेटा ऑफर करेगी.

 

5/6

Airtel का भी प्लान भी है महंगा

निजी टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel भी अपने ग्राहकों को 2जीबी वाला डेटा काफी महंगा बेचती है. Airtel का अनलिमिटेड कॉल और 2जीबी डेटा वाला प्लान 298 रुपये में मिलता है.

 

6/6

Vi 199 रुपये में देती है मात्र 1जीबी डेटा

वोडाफोन आइडिया (Vodafone- Idea) भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक 199 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. लेकिन इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना मात्र 1जीबी डेटा ही मिल पाता है. इस हिसाब से BSNL का नया 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सबसे शानदार है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link