BSNL ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, जल्द लॉन्च होगी 4G सेवा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4G सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को जल्द एम्पावर्ड टेक्निकल ग्रुप के समक्ष रखा जाएगा. मंजूरी के बाद ही सेवा शुरू होगी.

Thu, 19 Nov 2020-1:20 pm,
1/3

4G सेवाओं को मंजूरी का इंतजार

इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि 4G नेटवर्क पूरे देश में शुरू करने से संबंधित फाइल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को भेजी जा चुकी है. हालांकि अधिकारी ने साफ किया है कि 4G सेवा शुरू करने की कोई की समयसीमा अभी तय नहीं की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4G सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को जल्द एम्पावर्ड टेक्निकल ग्रुप के समक्ष रखा जाएगा. मंजूरी के बाद ही सेवा शुरू होगी.  

2/3

संगठनों ने दी धमकी

इस बीच BSNL कर्मचारियों और अधिकारियों ने सरकार पर 4G सेवा शुरू करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. लगभग आठ संगठनों ने धमकी दी है कि अगर सरकारी टेलीकॉम कंपनी को बचाने की कोशिश नहीं की गई यूनियन 26 नवंबर से धरने पर जा सकती हैं. 

3/3

नहीं है 4G नेटवर्क

उल्लेखनीय है कि देश के सभी राज्यों में BSNL नेटवर्क का जाल है. इसके बावजूद अभी भी BSNL  2G और 3G सेवा ही उपलब्ध कराती है. कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही सरकार टेलीकॉम कंपनी को बर्बाद किया जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link