सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite ने मचाया धमाल, क्रैश टेस्ट में मिली इतने स्टार Rating

नई दिल्ली: भारत की सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite ने अब सेफ्टी फीचर्स में भी बाजी मार ली है. ASEAN क्रैश टेस्ट रेटिंग में निसान की इस कार को 5 में से 4 स्टार रेटिंग मिली हैं. हालांकि अभी क्रैश टेस्ट की फोटोज और डिटेल रिलीज होना अभी बाकी है. इस एसयूवी को 2 दिसंबर, 2020 को भारत में लॉन्च किया गया था.

Jan 01, 2021, 18:31 PM IST
1/7

रेटिंग के बाद बढ़ गए हैं कार के दाम

क्रैश रेटिंग में 4 स्टार रेटिंग मिलने के बाद Nissan मैग्नाइट के दाम 1 जनवरी 2021 यानी आज से बढ़ा गए हैं. इसका मतलब अब इस कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये हो गई है. 

2/7

11 हजार रुपये में कर सकते हैं प्री बुकिंग

'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड' की सोच पर आधारित निसान इंडिया की मैगनाइट SUV की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप 11000 रुपये अदा कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. 

3/7

Nissan की रणनीति में नए चैप्टर की शुरुआत

Nissan मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने कहा कि ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट भारतीय और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए Nissan की रणनीति में एक नए  चैप्टर की शुरुआत है. 

4/7

फोन या स्मार्ट वॉच से कर सकेंगे कंट्रोल

कंपनी ने एक पहला इन-इंडस्ट्री वर्चुअल टेस्ट ड्राइव फीचर भी लॉन्च किया है. इससे ग्राहक अपने निजी डिवाइस पर ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट का अनुभव कहीं भी ले सकते हैं. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है.

5/7

1 लीटर पेट्रोल में 20 KM चलेगी

ये कार दो इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है. Nissan Magnite की 1 लीटर टर्बो पेट्रोल कार का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है. जबकि 1 लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 18.75 लीटर प्रति लीटर है.

6/7

फीचर्स की भरमार

Nissan ने अपनी इस एसयूवी में Bi Projector LED हेडलैंप, LED DRL, LED इंडिकेटर, 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील्स और Android Auto, Apple Play car सपोर्ट वाले 8 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही वॉयस रिकग्निशन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल किए हैं.

7/7

सेफ्टी फीचर्स भी हैं कमाल

वहीं सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इस कार में Dual फ्रंट Airbad, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्शन गाइड के साथ रियर कैमरा, व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य खूबियां हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link