गर्मी में बार-बार बिजली जाने से हैं परेशान? इन 5 तरीकों से बिजली गुल होने पर भी चलेगा सबकुछ
गर्मी का सीजन आ चुका है. इस सीजन में सबसे ज्यादा समस्या आती है बिजली गुल होने की. बिजली जाने से हमें घर में गर्मी में रहना पड़ता है. ऐसे में टीवी, लैपटॉप, फैन, लाइट, फ्रिज और मोबाइल जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है और डेली लाइफ ठप हो जाती है. लेकिन कुछ तरीकों से इसे सॉल्व किया जा सकता है. बता दें कि अब ऐसे कई साधन मौजूद हैं, जिन्हें आप बिजली कट होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें पावरबैंक और पोर्टेबल पावर स्टेशन शामिल हैं.
Portable Power Station
पोर्टेबल पावर स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. EF ECOFLOW RIVER Pro Portable Power Station हाल ही में लॉन्च हुआ है. यह दो घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. यह 10 घंटे तक टीवी, 10 बार लैपटॉप चार्ज, 8 घंटे तक फ्रिज जैसी चीजों को फुल चार्ज कर सकते हैं.
पावर बैंक
पावर बैंक का उपयोग आपके फोन या अन्य डिवासेज को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. अगर आपके पास पावर बैंक है तो इसको हमेशा फुल चार्ज रखें. लाइट जाने के बाद इसको इस्तेमाल कर सकते हैं.
सोलर चार्जर
सोलर चार्जर सूरज से एनर्जी लेकर घर की चीजों को चला सकता है. इससे फोन चार्ज, फैन, एसी और भी कई चीजों को चलाया जा सकता है.
कार चार्जर का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में लाइट नहीं है और मोबाइल चार्ज करना चाहते हैं तो कार चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जनरेटर
जनरेटर का उपयोग बिजली जनरेट करने और अपने होम एप्लायंस को बिजली देने के लिए कर सकते हैं.